scriptखुशखबरी: फलोदी से छोटी खाटू के बीच बनेगा नेशनल हाईवे 48,ग्रामीणों व किसानों से ली राय | National Highway 48 | Patrika News
जयपुर

खुशखबरी: फलोदी से छोटी खाटू के बीच बनेगा नेशनल हाईवे 48,ग्रामीणों व किसानों से ली राय

200 खातेदारों की भूमि अवाप्त की जाएगी। नेशनल हाईवे 48 दूदू, नरैना, सांभर, नांवा, नारायणपुरा, तोसीना होते हुए छोटी खाटू तक जाएगा

जयपुरNov 22, 2017 / 07:12 pm

vinod sharma

National Highway 48

नरैना/सावरदा (जयपुर)। नरैना के ग्राम पंचायत भवन में सांभर तहसीलदार घनश्याम माहेश्वरी की अध्यक्षता में नेशनल हाईवे नरैना बायपास के लिए ग्रामीणों व किसानों से चर्चा कर राय ली गई। एनएचआई के प्रोजेक्ट डिजाइन सलाहकार अनुराग सिन्हा ने बताया कि नेशनल हाईवे नरैना बायपास दूदू के एनएच 48 से एनएच 458 तक बनाया जाएगा जो दूदू, नरेना, सांभर, नांवा, नारायणपुरा, तोसीना होते हुए छोटी खाटू तक जाएगा। जिसके लिए नरैना दूदू मार्ग पर बायपास के लिए करीब 200 खातेदारों की भूमि अवाप्त की जाएगी। वहीं जमीन अवाप्त करने से पूर

Hindi News / Jaipur / खुशखबरी: फलोदी से छोटी खाटू के बीच बनेगा नेशनल हाईवे 48,ग्रामीणों व किसानों से ली राय

ट्रेंडिंग वीडियो