मंत्री ने इंतजार के बाद किया फोन, बोले- अब तक फाइल क्यों नहीं भेजी?
मंत्री खर्रा बुधवार दोपहर बाद पाली से जयपुर पहुंचे। पाली से रवाना होने से पहले अधिकारियों को महापौर प्रकरण से जुड़ी फाइल जयपुर पहुंचते ही लाने के लिए निर्देशित किया गया। शाम को सचिवालय पहुंचे और फाइल आने का इंतजार करते रहे। काफी देर बाद विभागीय अधिकारियों को फोन किया तो उन्हें नया नोटिस जारी करने की जानकारी दी गई। मंत्री ने इस पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल किया कि- क्या पहले नाेटिस गलत जारी कर दिया, कोई और कारण तो नहीं है।Rajasthan New Districts: राजस्थान के 17 नए जिलों का भविष्य होगा तय, सामने आई ये बड़ी अपडेट
इनका कहना
उपनिदेशक ने जांच कर रिपोर्ट दी है और अधिनियम के तहत निदेशक स्तर पर सुनवाई का अंतिम मौका देना जरूरी है। इसी आधार पर नोटिस जारी किया गया है।–राजेश कुमार यादव, प्रमुख सचिव, स्थानीय निकाय विभाग
–झाबर सिंह खर्रा, स्वायत्त शासन मंत्री