सीए सदस्यों ने किया मदर्स डे सेलिब्रेशन
भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा में मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीए महिला सदस्यों ने भाग लिया। जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए कुलदीप गुप्ता ने बताया कि सीए कोर्स एक बहुत प्रतिष्ठित और महत्वपूर्ण प्रोफेशनल कोर्स है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय है। यह उपलब्धि इसलिए भी अद्भुत हो जाती है कि महिलाओं को यह कोर्स और कोर्स के बाद नौकरी या प्रेक्टिस करते हुए समानान्तर रूप से परिवार की जिम्मेदारियों का भी निर्वाह करना होता है। जयपुर शाखा की सचिव सीए रुचि गुप्ता ने बताया कि सीनियर सीए महिला सदस्यों ने मदर्स डे पर अपना अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम में उन्हें कई तरह गेम भी खिलाए गए और कार्यक्रम के अन्त में सीए महिलाओं सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन सीए मीनल शर्मा और सीए सोनम खण्डेलवाल ने किया।