गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बीच बुधवार को अजमेर में होंगे, जहां वे भाजपा के महासंपर्क अभियान का शुभांरभ करने के साथ ही विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
ऐसे चलेगा प्रधानमंत्री का अजमेर दौरा
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले विशेष विमान से अजमेर के नज़दीक किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे पुष्कर जाएंगे जहां ब्रह्मा मंदिर और पुष्कर सरोवर के दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे पुष्कर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर कायड क्षेत्र में आयोजित जनसभा में पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वे वापस किशनगढ़ एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
डोम का बढ़ा दायरा, हेलीपैड भी तैयार
प्रधानमंत्री मोदी की 31 मई को सभा के लिए तैयार डोम का दायरा बढ़ाया गया है। अब 4 लाख 26 हजार स्क्वायर फीट में डोम तैयार किए जा रहे हैं। वहीं कायड़ विश्राम स्थली के पास ही सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से हेलीपैड बनाया गया है।
ख़ास वजह है दौरे के पीछे
कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति व संगठन ने अजमेर से चुनावी आगाज की जो व्यूह रचना तैयार की है उसके पीछे मंशा यही बताई जा रही है कि अजमेर राजस्थान की हृदय स्थली है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल के कार्यकाल के बाद देशभर में महासंपर्क अभियान एवं जनसंवाद का कार्यक्रम अजमेर में रखा, ताकि एक माह तक राजस्थान में भी सघन प्रचार अभियान, घर-घर केंद्र की योजनाओं का प्रचार व जनसेवा के कार्य किए जा सके।
अजमेर चुनने के पीछे यह भी वजह
– राजस्थान के मध्य अजमेर एवं धार्मिक स्थल पुष्कर से संदेश।
– केन्द्र सरकार कर सकती है नई घोषणा
– अजमेर पिछले दो दशक से पार्टी का गढ़।
– गहलोत-पायलट की पिछले डेढ़ माह की अजमेर में सक्रियता का जवाब।
– अजमेर संभाग में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस बराबर रही
जिला प्रशासन भी अलर्ट
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए अजमेर की पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सभा को लेकर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभागवार तैयारियों की समीक्षा की, जहां कुछ कमी है उन्हें जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।