script40 डिग्री पार पहुंचा पारा | mercury crossed 40 degrees | Patrika News
जयपुर

40 डिग्री पार पहुंचा पारा

चूरू 41.6 डिग्री, श्रीगंगानगर 41.7 डिग्री सेल्सियस

जयपुरAug 17, 2021 / 07:49 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 17 अगस्त
प्रदेश में पिछले कई दिनों से बरसात नहीं होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। प्रदेश में चूरू 41.6 डिग्री, श्रीगंगानगर 41.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए। वहीं बीकानेर 39.9 डिग्री, बाड़मेर 39.0 डिग्री, पिलानी 39. डिग्री, फलौदी 39.4 डिग्री सेल्सियस रहे। राजधानी जयपुर में भी सुबह से ही तेज धूप निकली रही जिससे आमजन परेशान होते रहे। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और ओडिशा आंध्रप्रदेश से लगते क्षेत्र के पास लो प्रेशर एरिया बन रहा है साथ ही मानसून की ट्रफ लाइन में बदलाव भी आ रहा है। इससे मानसून की गतिविधियां एक बार फिर जोर पकड़ सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल प्रदेश में कहीं भी तेज बरसात की संभावना नहीं जताई है।
आगामी तीन दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
18 अगस्त- पूर्वी राजस्थान में झालावाड़, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने की संभावना
19 अगस्त : भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, अलवर, बारां, बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने की संभावना।
20 अगस्त : अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने की संभावना।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 36.6 26.0
जयपुर 37.6 28.4
कोटा 36.5 26.9
डबोक 35.2 24.0
बाड़मेर 39.0 27.3
जैसलमेर 38.4 26.0
बीकानेर 39.9 28.0
चूरू 41.6 25.7
श्रीगंगानगर 41.7 29.9
भीलवाड़ा 36.0 24.0
अलवर 38.2 28.0
पिलानी 39.0 25.9
सीकर 37.5 24.5
चित्तौडगढ़़ 36.0 24.4
फलौदी 39.4 28.6
सवाई माधोपुर 38.6 27.6
धौलपुर 37.7 27.5
करौली 38.5 27.6
नागौर 38.6 25.9
टोंक 38.4 27.2
बूंदी 36.3 26.9

Hindi News / Jaipur / 40 डिग्री पार पहुंचा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो