scriptLatest Weather Update : मौसम का बड़ा अलर्ट इन 18 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें पांच अगस्त की भविष्यवाणी | Mausam Vibhag Alert Latest Weather Update Rajasthan IMD Weather Forecast Big weather alert heavy rain 18 districts Know 5 August prediction | Patrika News
जयपुर

Latest Weather Update : मौसम का बड़ा अलर्ट इन 18 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें पांच अगस्त की भविष्यवाणी

Weather Latest Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि, आने वाले 2 घंटे में राजस्थान के इन 18 जिलों में हलकी बारिश होगी। साथ ही तेज सतही हवाएं 20-30 किमी प्रति घंटा चलेंगी।

जयपुरAug 04, 2023 / 05:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

weather_alert_10.jpg

Weather Latest Update

weather update : राजस्थान के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। उत्तर-पूर्वी MP के ऊपर WML कमजोर होकर लो प्रेशर एरिया के रूप में बना हुआ है। जिसका प्रभाव राजस्थान के मौसम पर पड़ रहा है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले 2 घंटे में राजस्थान के इन 18 जिलों में हलकी बारिश होगी। आने वाले 2 घंटे में राजस्थान के इन जिलों प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चूरू में हल्की बारिश होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि आगामी 48 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश जबकि भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग के पूर्व हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। 6 अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमियां आएगी।

20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग का अलर्ट है कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी दो-तीन दिन केवल छुटपुट स्थान पर हल्की बारिश तथा उपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 20-30 किमी प्रति घंटा चलने की संभावना है। 7 अगस्त से अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का अलर्ट, 1 अगस्त से 5 दिन झमाझम बरसेंगे बदरा, सिर्फ कुछ घंटे हैं बाकी

मौसम विभाग की 5 अगस्त के लिए भविष्यवाणी

मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि उदयपुर और कोटा के कुछ इलाकों में पांच अगस्त को भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। पश्चिमी राजस्‍थान के बीकानेर और जोधपुर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में 5 अगस्त को तेज तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का ताजा अपडेट, तीन घंटे में इन 12 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

Hindi News / Jaipur / Latest Weather Update : मौसम का बड़ा अलर्ट इन 18 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें पांच अगस्त की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो