scriptमेरे पति की दूसरी शादी करा देना, लिखकर मर गई विवाहिता… | married woman committed suicide | Patrika News
जयपुर

मेरे पति की दूसरी शादी करा देना, लिखकर मर गई विवाहिता…

राजधानी जयपुर में एक विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

जयपुरDec 18, 2022 / 06:25 pm

Manish Chaturvedi

मेरे पति की दूसरी शादी करा देना, लिखकर मर गई विवाहिता...

मेरे पति की दूसरी शादी करा देना, लिखकर मर गई विवाहिता…

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मामला विद्याधर नगर इलाके का है। जहां एक महिला ने मकान की छत की वेंटिलेशन जाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में रेप के आरोपी की मेडिकल जांच हुई तो निकली महिला, पुलिस भी चौंकी..

जिस वक्त महिला ने आत्महत्या की, उस वक्त उसका पति खुद कमरे में मौजूद था। फंदे पर झूलने के बाद पति को घटना का मालूम चला। इसके बाद पति फंदे को काटकर पत्नी को कांवटिया अस्पताल में ले गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें

जयपुर में इस होटल में महिला का ड्रामा, रात को करती थी ये काम..जिसे देख भड़का मालिक..

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाते हुए एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। सुसाइड नोट में मृतका ने खुद अपनी मर्जी से आत्महत्या करना लिखा है और अपने पति की दूसरी शादी करवाने की भी बात लिखी है।

यह भी पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट से दुबई गलत काम के लिए भेजी जा रही थी नेपाली महिलाएं, पुलिस ने तस्करों से बचाया..

पुलिस के मुताबिक मृतका का नाम आशा वर्मा है। आशा वर्मा अपने एडवोकेट पति के साथ विद्याधर नगर के सेक्टर चार में रहती थी। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले दोनों पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हुआ था और घर में झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े को लेकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://youtu.be/dtzm1E9ffKM

Hindi News / Jaipur / मेरे पति की दूसरी शादी करा देना, लिखकर मर गई विवाहिता…

ट्रेंडिंग वीडियो