दहमी के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे डम्पर का टायर निशांत के सिर के ऊपर से निकल गया और महेश बाइक समेत डम्पर में फंस गया। जिसको डम्पर चालक डेढ़ सौ मीटर तक घसीटता ले गया। इस दौरान दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वही डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को डायवर्ट कराकर दोनों के शवों पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए।
साली की शादी के कार्ड बांटने गए जीजा की हादसे में मौत, दो दिन पहले ही पास की थी रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा
दुकान पर करता था काम
गांव तलवाड़ निवासी मृतक महेश नीमराना में मोबाइल की दुकान पर काम करता था। जो रविवार को दुकान से अपनी बहन के ससुराल नाघोड़ी चला गया। रात को वहीं रुककर सोमवार सुबह भांजे को लेकर गांव तलवाड़ आ रहा था, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
दोनों मृतक थे इकलौते बेटे
मृतक महेश और निशांत दोनों माता-पिता के इकलौते बेटे थे। वहीं मृतक 35 वर्षीय महेश कुमार के एक बेटा और बेटी है। जबकि निशांत 13 वर्ष का था और चार माह पहले अपना 13वां जन्मदिन मनाया था।