राजस्थान की राजधानी जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर के ताड़केश्वर मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा, कानून व शांति व्यवस्था, सुचारू यातायात सहित जरूरी व्यवस्थाओं के लिए देवस्थान विभाग, पुलिस, नगर निगम, चिकित्सा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, ताकि आमजन को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें – महिलाओं को सीएम भजनलाल का तोहफा, राजस्थान में 8 मार्च को इन जगहों पर होगी फ्री ENTRY
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को प्रमुख मंदिरों के आस-पास के क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही श्रद्धालु शिव मंदिरों में सुलभ दर्शन कर सके और व्यवस्था बनी रहे इसके लिए आपदा प्रबंधन की टीमों को तैनात किया जाएगा। वहीं सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें – पेपर लीक मामले पर नया अपडेट, गजेंद्र सिंह शेखावत बोले – सब होंगे बेनकाब