scriptमहा शिवरात्रि पर्व पर जयपुर प्रशासन अलर्ट, जारी की गाइडलाइन | Maha Shivratri Festival Jaipur Administration Alert Guidelines Issued | Patrika News
जयपुर

महा शिवरात्रि पर्व पर जयपुर प्रशासन अलर्ट, जारी की गाइडलाइन

Maha Shivratri Festival : महा शिवरात्रि पर्व 8 मार्च मनाया जाएगा। जयपुर प्रशासन शिवरात्रि पर्व को लेकर अलर्ट है। शिवरात्रि पर्व को लेकर जयपुर प्रशासन कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। Maha Shivratri

जयपुरMar 07, 2024 / 12:03 pm

Sanjay Kumar Srivastava

tadkeshwar_mahadev_temple.jpg

Tarkeshwar Temple Jaipur

Maha shivratri festival : राजस्थान की राजधानी जयपुर में 8 मार्च को महा शिवरात्रि का पर्व उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पावन पर्व के मौके पर शिवालयों सहित शहर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसको देखते हुए जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कार्मिकों की जिम्मेदारियां तय की है। वहीं, देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जिला कलक्टर ने आमजन, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, पुजारियों एवं समाज के भामाशाहों से जिले में संचालित गैर राजकीय समस्त छोटे-बड़े मंदिरों में श्रृंगार पूजा अर्चना, साज-सज्जा एवं रोशनी की व्यवस्था करने के साथ-साथ खास आयोजन एवं गतिविधियां आयोजित करने की अपील की है।



राजस्थान की राजधानी जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर के ताड़केश्वर मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा, कानून व शांति व्यवस्था, सुचारू यातायात सहित जरूरी व्यवस्थाओं के लिए देवस्थान विभाग, पुलिस, नगर निगम, चिकित्सा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, ताकि आमजन को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें – महिलाओं को सीएम भजनलाल का तोहफा, राजस्थान में 8 मार्च को इन जगहों पर होगी फ्री ENTRY



जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को प्रमुख मंदिरों के आस-पास के क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही श्रद्धालु शिव मंदिरों में सुलभ दर्शन कर सके और व्यवस्था बनी रहे इसके लिए आपदा प्रबंधन की टीमों को तैनात किया जाएगा। वहीं सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें – पेपर लीक मामले पर नया अपडेट, गजेंद्र सिंह शेखावत बोले – सब होंगे बेनकाब

Hindi News / Jaipur / महा शिवरात्रि पर्व पर जयपुर प्रशासन अलर्ट, जारी की गाइडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो