scriptऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण इस स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रभावित, ठहराव में ये रहेगा बदलाव | Madar-Ranchi Special Train Change In Stoppage Due To Automatic Block Signalling Work On Jaipur Railway Division | Patrika News
जयपुर

ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण इस स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रभावित, ठहराव में ये रहेगा बदलाव

Indian Railway News: रेलवे अधिकारियों के अनुसार मदार-रांची स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर को मदार से प्रस्थान होकर परिवर्तित मार्ग मदार-चंदेरिया-गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर व जावरा के स्थान पर नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़़ा, चंदेरिया, मंडलगढ़ व बून्दी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जयपुरNov 05, 2024 / 09:07 am

Akshita Deora

Jaipur Railway Division: जयपुर रेल मंडल के बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखण्ड के मध्य ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण मदार-रांची स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। साथ ही ठहराव स्टेशनों में भी बदलाव किया जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार मदार-रांची स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर को मदार से प्रस्थान होकर परिवर्तित मार्ग मदार-चंदेरिया-गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर व जावरा के स्थान पर नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़़ा, चंदेरिया, मंडलगढ़ व बून्दी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसके साथ ही दौसा और बांदीकुई स्टेशनों से होकर जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। इनमें गाड़ी संख्या 20487 बाड़मेर-दिल्ली, ट्रेन संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर, गाड़ी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट, ट्रेन संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट, गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम और गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर शामिल है।
यह भी पढ़ें

Good News: जयपुर रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन का अब इस स्टेशन पर भी ठहराव, ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

यह रेल सेवाएं रहेंगी आंशिक रद्द

गाड़ी संख्या – 14715 – हिसार-जयपुर- 18 नवंबर 2024 से 12 जनवरी – 2025 तक

गाड़ी संख्या – 14734 – जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा 19 नवंबर से 13 जनवरी तक
गाड़ी संख्या – 04173 – मथुरा-जयपुर रेलसेवा 29 नवंबर से 13 जनवरी तक

गाड़ी संख्या – 04174 – जयपुर-मथुरा रेलसेवा – 29 नवंबर से 13 जनवरी तक

गाड़ी संख्या – 14733 – बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा – 28 नवंबर से 12 जनवरी तक
गाड़ी संख्या – 14716 – जयपुर-हिसार रेलसेवा – 29 नवंबर से 13 जनवरी तक

ऐसे में यह रेलसेवाएं जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Hindi News / Jaipur / ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण इस स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रभावित, ठहराव में ये रहेगा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो