scriptलोकसभा की 25 सीटों पर जीत को लेकर भाजपा ने बनाया मेगा प्लान, वसुंधरा का आना बना चर्चा का विषय | Loksabha Election 2024 Bjp Core Committee Meeting In Jaipur Make Big Plan For Win 25 Seats | Patrika News
जयपुर

लोकसभा की 25 सीटों पर जीत को लेकर भाजपा ने बनाया मेगा प्लान, वसुंधरा का आना बना चर्चा का विषय

Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा मुख्यालय पर रविवार को कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मोदी के नाम और काम के आधार पर मैदान में उतरने का प्लान बनाया गया है।

जयपुरFeb 04, 2024 / 03:48 pm

Umesh Sharma

vasundhara_raje.jpg

Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा मुख्यालय पर रविवार को कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मोदी के नाम और काम के आधार पर मैदान में उतरने का प्लान बनाया गया है। बैठक में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के साथ ही हर लोकसभा सीट से लोगों को राम मंदिर के दर्शन कराने के मामले में भी चर्चा हुई।

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आना चर्चा का विषय रहा। राजे पिछले कई दिनों से लगातार बैठकों से नदारद थी। हालांकि विधानसभा सत्र के दौरान भी वे एक दिन विधानसभा पहुंची थी। बैठक के बाद भी राजे कुछ देर कार्यालय पर रुकीं और फिर यहां से अपने आवास के लिए रवाना हो गई। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी सहित कोर कमेटी की कई सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में यह भी तय किया गया कि लोकसभा क्षेत्रवार पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ता जो अब फील्ड से दूर है, उनसे मिलकर उनके अनुभवों का चुनाव में लाभ लिया जाए।

टिफिन पॉलिटिक्स, सभी साथ लाए लंच

भाजपा ने कोर कमेटी की बैठक में एक नया प्रयोग भी शुरू किया है। कमेटी की कई सदस्य अपने साथ खाने का टिफिन भी लेकर आए और साथ भोजन किया। जो नहीं लेकर आए, उन्होंने दूसरे नेताओं के टिफिन से खाना शेयर किया।

गांवों में जाएंगे पदाधिकारी, फीडबैक लेंगे

बैठक में भाजपा की ओर से रविवार को शुरू किए गए गांव चलो अभियान को लेकर चर्चा की गई। इसमें सभी जिला कमेटियों से संबंधित लोग गांवों में 24 घंटे बिताएंगे और वहां फीडबैक लेंगे, ताकि केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। प्रचार-प्रसार कैसे हो, मोदी की योजनाएं बूथ व वार्ड तक कैसे जाए, इसे लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। गांव चलो अभियान के जरिए लोगों तक मोदी सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें
-

खुशखबरीः भजनलाल सरकार ने पूरी की एक और गारंटी, अब 16.89 लाख बच्चों को मिलेगा ऐसा बड़ा तोहफा

bjp_core_committee_meeting.jpg

 

महिलाओं और युवाओं से संबंधित कार्यक्रम होगा

बैठक में तय किया गया कि वार्ड और बूथ को मजबूत करने के साथ नव मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाए जाएंगे। साथ ही विधानसभा में जिन मतदाताओं के नाम कट गए थे, उन्हें वापस जोड़ा जाएगा। महिलाओं और युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्यकम करवाए जाएंगे।

29 से पहले लोकसभा चुनाव कार्यालय की जगह होगी तय

कोर कमेटी की बैठक के बाद राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने शहर भाजपा की बैठक ली। उन्होंने लोकसभा की तैयारी में जुटने के साथ ही 29 फवरी से पहले चुनाव कार्यालय की जगह तलाशने के निर्देश दिए। जयपुर शहर के वरिष्ठ कार्यकर्ता पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके आवास पर जाकर मिलेंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव व्यवस्था, वाहन सहित सभी 6 कमेटियों का भी जल्द गठन किया जाएगा। गांव चलो अभियान के तहत जयपुर लोकसभा की 230 पंचायतों और 33 गांव में 24 घंटे रहकर लोगों से बात की जाएगी। साथ ही गांव के प्रभावी लोगों से मुलाकात कर फीडबैक लिया जाएगा।

https://youtu.be/VCy_masPfyk

Hindi News / Jaipur / लोकसभा की 25 सीटों पर जीत को लेकर भाजपा ने बनाया मेगा प्लान, वसुंधरा का आना बना चर्चा का विषय

ट्रेंडिंग वीडियो