scriptRajasthan Phone Tapping Case: लोकेश शर्मा को जान का खतरा! सरकार से लगाई परिवार सहित सुरक्षा की गुहार | Lokesh Sharma faces threat Appealed to government for security along with family | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Phone Tapping Case: लोकेश शर्मा को जान का खतरा! सरकार से लगाई परिवार सहित सुरक्षा की गुहार

राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने सरकार से परिवार सहित सुरक्षा की मांग की है।

जयपुरDec 18, 2024 / 10:17 am

Lokendra Sainger

lokesh sharma
Rajasthan Phone Tapping Case: राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले में सच्चाई सामने लाने के कारण उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। शर्मा ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है और कहा है कि अब उन्हें और उनके परिवार को गंभीर खतरा महसूस हो रहा है।
गौरतलब है कि लोकेश शर्मा ने बीते दिनों पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन देकर फोन टैपिंग मामले में खुद के सरकारी गवाह बनाने की अपील की है। उनका कहना है कि वो सच्चाई को सबूतों के साथ अदालत और जनता के सामने लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि फोन टैपिंग मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर उन्होंने मीडिया में ऑडियो क्लिप्स प्रसारित करने को दिए थे।

सच लाने की कीमत पर खतरे की आशंका

शर्मा ने यह भी बताया कि सच्चाई उजागर करने के बाद से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अदालत में अपील कर दी है और सच्चाई सबके सामने लाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। मेरे परिवार को भी खतरा है।” उन्होंने सरकार और जांच एजेंसियों से अपनी सुरक्षा की मांग की है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Phone Tapping Case: लोकेश शर्मा को जान का खतरा! सरकार से लगाई परिवार सहित सुरक्षा की गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो