सवाल: कांग्रेस ने आपको प्रत्याशी घोषित किया है, कैसे देखते हैं?
जवाब: कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश के नेताओं का आभार, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया। कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और नेताओं को साथ लेकर जनता के हित में काम करूंगा। पूरी कांग्रेस एकजुट है और जयपुर से जीत दर्ज करेंगे। मेरा परिवार वर्ष 1727 से जयपुर में रह रहा है। मेरे पिता स्वतंत्रता सेनानी थे और मेरे भाई सुरेश शर्मा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे हैं। इस नाते ग्रास रूट का वर्कर हमारे परिवार से जुड़ा हुआ है। मुझे टिकट मिलने से सब में खुशी की लहर है।
सवाल: जयपुर को भाजपा का गढ़ माना जाता है, क्या लगता है भेद पाएंगे?
जवाब: जयपुर पर लंबे समय तक भाजपा का कब्जा रहा है। जयपुर की जनता ने बड़ी उदारता से भाजपा को वोट दिया, लेकिन दुख की बात है कि संसद में आज तक जयपुर की बात को भाजपा के किसी भी सांसद ने नहीं उठाया। अब इस एक तरफा प्यार से जनता ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है। जिस तरह से स्ट्रीट वेंडर्स को उजाड़ा गया है, गरीबों का रोजगार छीना गया है। लोग भाजपा के शासन से त्रस्त हैं और चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएंगे।
राजस्थान की 11 सीटों पर तस्वीर साफ, जानिए बीजेपी-कांग्रेस के किन दिग्गजों के बीच मुकाबला
सवाल: जयपुर के डेवलपमेंट के लिए आपका विजन क्या है?
जवाब: जयपुर में इस वक्त सबसे बड़ी समस्या यातायात जाम, सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम की है, जिस पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया। जयपुर, बेंगलूरु और हैदराबाद जैसे शहरों की गिनती में आए इसके लिए काम करेंगे।
सवाल: बीजेपी मोदी गारंटी पर चुनाव लड़ रही है?
जवाब: भाजपा के पास कोई गारंटी नहीं है। केवल ध्रुवीकरण के नाम पर चुनाव लड़ना जानती है। विकास के काम केवल कांग्रेस पार्टी ही करती है। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जनहित में एक से बढ़कर एक काम किए थे। सरकार बदलते ही कुछ योजनाओं को बंद कर दिया गया। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बजाय ध्रुवीकरण के नाम पर वोट मांगे और लोगों को गुमराह किया। भाजपा के तीन माह के शासन में जनता ऊब चुकी है। जनता ने मन बना लिया है कि इस बार प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत हो।