प्रदेश चुनाव समिति सदस्यों के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) की ओर से लोकसभावार लगाए गए कॉर्डिनेटर भी अपने स्तर पर दावेदारों का फीडैबक ले रहे हैं। इनकी ओर से भी आलाकमान को नामों का पैनल भेजा जाएगा। ये कॉर्डिनेटर चुनाव संपन्न होने तक अपने प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्रों में काम करेंगे।
लोकसभा की 25 सीटों पर जीत को लेकर भाजपा ने बनाया मेगा प्लान, वसुंधरा का आना बना चर्चा का विषय
प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी में तीन-तीन नामों का पैनल भेजेगी। इसके पीछे एक वजह यह भी है कि विधानसभा चुनाव में सिंगल नामों के पैनल सीईसी में भेजे गए थे, जिस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्टेट लीडरशिप को फटकार लगाई थी। इससे सबक लेते हुए तीन-तीन नामों के पैनल भेजे जाएंगे। कुछ सीटों पर नाम इससे भी ज्यादा हो सकते हैं।