Rajasthan University student Union : छात्रसंघ चुनाव मांग को लेकर गुरुवार को सभी छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में सामूहिक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए पांच थानों का पुलिस जाप्ता कैंपस में भीतर और बाहर तैनात किया गया। अचानक प्रदर्शन के दौरान छात्र यूनिवर्सिटी गेट से बाहर कूदने का प्रयास करने लगे। ऐसे में प्रदर्शन उग्र रूप लेता गया इसके बाद पुलिस को भीड़़ तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें तीन छात्र नेताओं को चोट भी आईं। वहीं, पुलिस ने दर्जन भर छात्र नेताओं को हिरासत में लिया। पुलिस और छात्रों के बीच हुई तनातनी में छात्रों के कपड़े तक फट गए। कई छात्र नेताओं के वाहनों को जब्त कर लिया गया।
उग्र प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी में पहली बार वाटर केनन गाड़ी भी मंगवाई गई, हालांकि पुलिस ने इसका प्रयोग नहीं किया। सुबह 11 बजे शुरू हुए प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी में करीब ढाई घंटे तक हंगामे का माहौल रहा।
विश्वविद्यालय के सभी मुख्य द्वार बंद
इधर, प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने विश्वविद्यालय के सभी मुख्य द्वार बंद करा दिए। इससे अन्य छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। यूनिवर्सिटी में आने-जाने वाले छात्रों को आइकार्ड से ही एंट्री दी गई, कई छात्र ऐसे थे, जिन्हें अभी तक यूनिवर्सिटी ने आइ कार्ड जारी ही नहीं किए हैं, वे कैंपस से बाहर ही खड़े रहे।
हनुमान बेनीवाल ने सरकार को चेताया
पुलिस का छात्रों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है। मुख्यमंत्री छात्रों के इस आंदोलन को हल्के में नहीं लें क्योंकि राज्य की युवा शक्ति ने एक राय होकर आंदोलन किया तो सरकार उसे संभाल नहीं पाएगी।– हनुमान बेनीवाल, सांसद
राजस्थान विश्वविद्यालय में पुलिस का छात्रों पर लाठीचार्ज बर्दाश्त के बाहर है। छात्रसंघ चुनाव छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है। ये छात्र आतंकवादी नहीं है, बल्कि भारत के भविष्य के निर्माता हैं। – प्रतापसिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री
Hindi News / Jaipur / RU में छात्र संघ चुनाव की मांग का मुद्दा गर्माया, लाठी चार्ज पर हनुमान बेनीवाल ने सरकार को चेताया, कहा- ‘सरकार संभाल नहीं पाएगी यदि…’