औद्योगिक निवेश को लगेंगे पंख
करौली में आयरन ओर मिलने से आने वाले समय में प्रदेश में औद्योगिक निवेश को और अधिक पंख लगेंगे। स्टील व सीमेंट उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। आयरन ओर से स्टील उद्योग के साथ ही कोल वाशिंग, फेरोअलॉय, फाउण्ड्रीज, सेरेमिक और सीमेंट उद्योग सहित अनेक उद्योगों को वर्षों तक कच्चा माल प्राप्त हो सकेगा व प्रदेश में इन उद्योगों में निवेश और नए उद्योग लगने के साथ ही रोजगार और आय के अवसर विकसित होंगे।
राजस्थान में आयरन ओर के भंडार और अधिक मिलने की संभावना को देखते हुए अन्य स्थानों पर भी एक्सप्लोरेशन का कार्य चल रहा है। जयपुर, झुंझनूं, भीलवाडा, सीकर, अलवर में आयरन ओर का खनन और एक्सप्लोरेशन जारी है। खान सचिव आनन्दी ने बताया कि खान विभाग इस क्षेत्र में जल्दी खानों की नीलामी शुरू करेगा।