दिसम्बर 2023 तक सिर्फ बेटियों को 120 करोड़ रुपए की ही सहायता मिल पाई। इससे दो लाख से अधिक बेटियों को सहायता के लिए इंतजार करना पड़ा। नए वित्तीय वर्ष के बाद उन्हें सहायता मिलना शुरू हुआ। अब सरकार ने इस योजना को लाडो योजना में मर्ज कर दिया। बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच बढ़ाने के साथ उनके स्वास्थ्य व शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए राजश्री योजना शुरू की गई।
यूं मिलनी थी सहायता
साल
2016 में शुरू हुई राजश्री योजना के तहत बेटियों को सहायता सरकारी अस्पताल में जन्म लेने और सरकारी स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने पर दी जाती थी। बेटी के जन्म से लेकर 12वीं पास करने तक उसे 50 रुपए की सहायता मिलती थी। अब सरकार ने इस योजना को लाडो योजना में मर्ज कर दिया और सहायता राशि बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी। यह सहायता राशि बेटी के स्नातक पास करने पर मिलेगी।