जयपुर

kohara : सरहदी जिले श्रीगंगानगर में आज छाया घना कोहरा, दृश्यता रही कम

प​श्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में जहां एक ओर बारिश का दौर जारी है। वहीं सरहदी जिले श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में आज सवेरे घना कोहरा दिखाई दिया। कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

जयपुरJan 16, 2025 / 09:45 am

Mohan Murari

– घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को आवागमन में हुई परेशानी
जयपुर। प​श्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में जहां एक ओर बारिश का दौर जारी है। वहीं सरहदी जिले श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में आज सवेरे घना कोहरा दिखाई दिया। कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, प​श्चिमी​विक्षोभ के असर से कई स्थानों पर आज घना कोहरा दिखाई दे रहा है। दृश्यता कम होने की वजह से सड़क पर वाहन सावधानी से चलाएं।
जानकारी के अनुसार, श्रीगंगानगर जिले के लाधुवाला क्षेत्र में आज सवेरे घना कोहरा दिखाई दिया। इस कारण अलसुबह घन से निकलने वाले लोगों को धीमी गति से व वाहनों की हेड लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। इसी तरह के हालात कमोबेश हनुमानगढ़ जिले में भी दिखाई दी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / kohara : सरहदी जिले श्रीगंगानगर में आज छाया घना कोहरा, दृश्यता रही कम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.