scriptValentines Day 2024: वाकई ‘प्यार अंधा होता है’, जानें जयपुर के लवर्स की जुबानी…किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है इनकी लव स्टोरी | Know Intersting Love Stories of Jaipur's Love Married Couple | Patrika News
जयपुर

Valentines Day 2024: वाकई ‘प्यार अंधा होता है’, जानें जयपुर के लवर्स की जुबानी…किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है इनकी लव स्टोरी

वैलेंटाइन डे पर आज हम आपके लिए सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता और आशीष, डॉक्टर अमित और डॉक्टर कविता व मेडिकल विभाग से जुड़े विनीता और चंद्रेश की लव स्टोरी लेकर आए हैं, जो फिल्मी कहानी से कम नहीं है। हाथों की लकीरों ने सुरभि और आशीष का रिश्ता जोड़ा। विनीता से शादी के लिए चंद्रेश ने खूब पापड़ बेले थे। वहीं एसएमएस मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई थी हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमित और गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर कविता की लव स्टोरी।

जयपुरFeb 14, 2024 / 01:58 pm

SAVITA VYAS

,

,

जयपुर। ‘प्यार अंधा होता है’ यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। कहा जाता है कि इश्क में इंसान की सोचने समझने की शक्ति भी कमजोर हो जाती है। वैज्ञानिकों ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है। हाल ही ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने इस विषय पर शोध किया। टीम ने मानव मस्तिष्क के व्यवहार सक्रियण प्रणाली (बीएएस) और रोमांटिक प्रेम के बीच संबंध की जांच की। जब वैज्ञानिकों ने रोमाटिंक रिलेशनशिप में डूबे लोगों पर अध्ययन किया तो पाया कि प्यार के जुनून में दिमाग का वह हिस्सा काम करना बंद कर देता है जो किसी भी स्थिति में निर्णय लेने का काम करता है। मुन्नाभाई के शब्दों में कहें तो यह ‘केमिकल लोचा’ होता है, जिसकी डेस्टिनेशन लव मैरिज होती है। आइए जानते हैं पिंकसिटी के लव मैरिड कपल्स से उनकी लव जर्नी…
हाथों की लकीरों ने जोड़े दिलों के रिश्ते

जयपुर की सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता ने बताया कि उनकी शादी को 20 साल हो गए हैं। आशीष से पहली मुलाकात उनके एस्ट्रोलॉजर सेंटर पर हुई थी। आशीष उनको अपनी हस्तरेखा दिखाने आए थे। उनकी हाथों की लकीरें देखकर हैरान रह गईं। दोनों की हस्तरेखा एक जैसी थी। आमतौर पर एक जैसी हाथों की लकीरें हसबैंड—वाइफ या भाई—बहन की होती है। जैसे ही आशीष से नजरें मिली, सब कुछ ठहर सा गया। वाकई प्यार अंधा होता है। एक महीने बाद आशीष ने अपने प्यार का इजहार कर दिया। मुलाकातों का दौर लव मैरिज तक पहुंच गया। इतने सालों बाद भी वो ही प्यार बरकरार है। वैलेंटाइन डे को हर साल सिंगापुर में सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन इस बार इसे अयोध्या या वैष्णो देवी में सेलिब्रेट करने की तैयारी है। सच कहूं तो आज जो भी सफलता मिली है, उसमें मेरे पति आशिष का बहुत बड़ा रोल है।
Valentines Day 2024: वाकई 'प्यार अंधा होता है', जानें जयपुर के लवर्स की जुबानी...किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है इनकी लव स्टोरी
आसान नहीं थी लव मैरिज की राह

एसएमएस अस्पताल में कार्यरत विनिता व्यास ने बताया कि शादी के 28 साल बाद भी प्यार का सिलसिला यूं ही जारी है। परकोटे में ही दोनों के घर नजदीक होने से पहले से ही जान—पहचान थी। चंद्रेश की ब्राह्मण और मेरी जैन फैमिली थी। मन ही मन एक—दूसरे को पसंद भी करते थे, लेकिन उस दौर में लव मैरिज के नाम से भी डर लगता था। कहते हैं जब आप प्यार में होते हैं तो कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। जब मेरी शादी की बात चली तो चंद्रेश घबरा गए, वो खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने जैसे ही पूछा मुझसे शादी करोगी तो मैंने भी हां बोल दिया। एक दिन घर वालों को भी पता चल गया। शुरुआत में झटका जरूर लगा, लेकिन बाद में उन्हें भी हमारे प्यार के आगे झुकना पड़ा। शादी से पहले चंद्रेश को चांदी का पिंजरा उपहार में दिया था, वो आज भी उन्होंने संभालकर रखा है। प्यार का मतलब ही समर्पण, त्याग और आपसी रिश्ते में ईमानदारी है। चंद्रेश व्यास चिकित्सा विभाग में एडीओ के पद पर कार्यरत हैं।
Valentines Day 2024: वाकई 'प्यार अंधा होता है', जानें जयपुर के लवर्स की जुबानी...किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है इनकी लव स्टोरी
दोस्ती से परवान चढ़ा प्यार
स्त्री रोग विशेषझ डॉ. कविता गोयल ने बताया कि उनके प्यार की कहानी दोस्ती से शुरू हुई। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सिंघल से पहली मुलाकात एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हुई थी। प्रेक्टिकल क्लास के दौरान दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद अच्छे दोस्त बन गए। अमित शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थे। हमारे बीच किताबें और नोट्स शेयर करने का सिलसिला शुरू हुआ। कहते हैं ना आपको जिसका साथ पसंद होता है, आप उसके आस—पास रहने के तरीके तलाशते रहते हैं। मुलाकातों के दौरान कब एक—दूसरे को दिल दे बैठे पता ही नहीं चला। वैलेंटाइन डे का दिन बहुत अहमियत रखता है। इस दिन ही अमित ने अपने प्यार का इजहार किया था। शुरुआत में शादी को लेकर थोड़ी दिक्कतें हुईं, लेकिन बाद में घर वालों ने भी रजामंदी दे दी। शादी को 20 साल बीत गए हैं, लेकिन आज भी अमित पहले की तरह ही केयरिंग हैं। दोनों वर्किंग होने से जब भी मौका मिलता है हर लम्हें को साथ गुजारना पसंद करते हैं।
Valentines Day 2024: वाकई 'प्यार अंधा होता है', जानें जयपुर के लवर्स की जुबानी...किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है इनकी लव स्टोरी

Hindi News / Jaipur / Valentines Day 2024: वाकई ‘प्यार अंधा होता है’, जानें जयपुर के लवर्स की जुबानी…किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है इनकी लव स्टोरी

ट्रेंडिंग वीडियो