अफसरों का दल लौटा
इससे पहले ओडीशा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश खनन ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया और ऑनलाईन डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया के लिए टीम भेजी गई थी। खान विभाग के निदेशक सहित दस अधिकारियों की चार टीम बनाई गई थी। यह चारों दल दौरे पर जाकर आ चुके है। अब इन अफसरों के दल की रिपोर्ट पर मंथन होगा। इनमें खान माफियाओं की ओर से अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर भी नई कार्य योजना बनाई जानी है।
सीएम ने दिए थे निर्देश मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य में खनन व खोज कार्य को गति देते हुए राजस्व बढ़ाने की आवश्यकता बताई थी। खान विभाग के मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अन्य प्रदेशों की प्रक्रियाओं का अध्ययन कर प्रक्रिया के सरलीकरण के निर्देश दिए थे। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया राज्य सरकार ने ओडीशा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में खनन ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया का अध्ययन कराया है।