बांध टूटने के बाद कॉलोनियां जलमग्न की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम फागी पहुंची और प्रभावित इलाके में पानी में फंसे 29 लोगों व मवेशियों को सुरक्षित निकाला। टीम के भीम सिंह ने बताया कि कई कच्चे मकान में फंसे वृद्ध महिला-पुरुषों को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। तेज बहाव में कई पशुपालकों के मवेशी बह गए, कुछ को बचा लिया गया।
पंचायत प्रशासन ने जेसीबी मशीन, मिट्टी से भरे कट्टों के साथ अन्य सामग्री डालने की 10 घंटे तक मशक्कत के बाद पानी रोका गया लेकिन इसका पुख्ता इंतजाम नहीं हो पाया। सरपंच ओमप्रकाश खवास, सीताराम पारीक व भाजपा मंडल अध्यक्ष रंगलाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने बबूल के पेड़ों को जड़ सहित उखड़वाया और 20 फीट के कटाव पर डालने के साथ लोहे के चद्दर डाले और बिजली के टूटे पोल डालकर पाल को दुरुस्त कराया।