scriptकानोलाव बांध टूटा, फागी की कई कॉलोनियां जलमग्न, तीन हजार लोग प्रभावित | Kancholav dam broke in phagi jaipur | Patrika News
जयपुर

कानोलाव बांध टूटा, फागी की कई कॉलोनियां जलमग्न, तीन हजार लोग प्रभावित

तीन दिन से लगातार हो रही बारिश फागी में कहर बरपा रही है।

जयपुरAug 05, 2021 / 09:18 pm

Kamlesh Sharma

Kancholav dam broke in phagi jaipur

तीन दिन से लगातार हो रही बारिश फागी में कहर बरपा रही है।

जयपुर/फागी। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश फागी में कहर बरपा रही है। तहसील कार्यालय के पीछे गुरुवार तड़के कानोलाव बांध टूटने से देवनगर कॉलोनी में बढ़े जलस्तर के बाद लोग पाल को दुरुस्त कराने के लिए दौड़े, तब तक कई कॉलोनियों में पांच फीट तक पानी भर गया। सूचना पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने पानी से घिरे मकानों से 29 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जल भराव क्षेत्र में करीब तीन हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। बांध की पाल में करीब 20 फीट टूटने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। करीब सात सौ बीघा क्षेत्रफल में फैले बांध का पानी जयपुर रोड भी पहुंच गया।
ग्रामीणों की मानें तो करीब चार बजे बांध की पाल टूटने से पानी का सैलाब बस्तियों की ओर आ गया। जिससे कृषि मंडी के पास गुर्जरों की ढाणी, मुसलमानों का मोहल्ला व देवनगर कॉलोनी जलमग्न हो गई। वहीं सुल्तानिया रोड व दूदू रोड पर करीब चार फीट पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया। पानी में करीब सात लाख का चारा बह गया। देवनगर कॉलोनी में पानी धर्मचंद सैन, रामचंद्र गुर्जर, गौरू ब्रह्मभटï्ट सहित दर्जन से अधिक लोगों के कच्चे मकान धराशायी हो गए।
सिविल डिफंस टीम ने संभाली कमान
बांध टूटने के बाद कॉलोनियां जलमग्न की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम फागी पहुंची और प्रभावित इलाके में पानी में फंसे 29 लोगों व मवेशियों को सुरक्षित निकाला। टीम के भीम सिंह ने बताया कि कई कच्चे मकान में फंसे वृद्ध महिला-पुरुषों को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। तेज बहाव में कई पशुपालकों के मवेशी बह गए, कुछ को बचा लिया गया।
करीब 10 घंटे बाद टूटी पाल का देसी जुगाड़
पंचायत प्रशासन ने जेसीबी मशीन, मिट्टी से भरे कट्टों के साथ अन्य सामग्री डालने की 10 घंटे तक मशक्कत के बाद पानी रोका गया लेकिन इसका पुख्ता इंतजाम नहीं हो पाया। सरपंच ओमप्रकाश खवास, सीताराम पारीक व भाजपा मंडल अध्यक्ष रंगलाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने बबूल के पेड़ों को जड़ सहित उखड़वाया और 20 फीट के कटाव पर डालने के साथ लोहे के चद्दर डाले और बिजली के टूटे पोल डालकर पाल को दुरुस्त कराया।

Hindi News / Jaipur / कानोलाव बांध टूटा, फागी की कई कॉलोनियां जलमग्न, तीन हजार लोग प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो