scriptकवि के काव्यपाठ से हुआ विवाद, राजघराने को लेकर की थी टिप्पणी, अधिवक्ता विरेंद्र सिंह हुड़ील ने कही ये बात… | Controversy arose from the poet's recitation, he had commented on the royal family, advocate Virendra Singh Hudil said this… | Patrika News
जयपुर

कवि के काव्यपाठ से हुआ विवाद, राजघराने को लेकर की थी टिप्पणी, अधिवक्ता विरेंद्र सिंह हुड़ील ने कही ये बात…

इस बयान ने राजपूत समाज में हलचल मचा दी है और इसे लेकर विवाद बढ़ गया है।

जयपुरOct 29, 2024 / 10:42 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें कवि गौरव चौहान ने काव्यपाठ के दौरान जयपुर राजघराने के मानसिंह को लेकर टिप्पणी की थी। इस बयान ने राजपूत समाज में हलचल मचा दी है और इसे लेकर विवाद बढ़ गया है।
अधिवक्ता विरेंद्र सिंह हुड़ील ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों का जवाब उनकी ही भाषा में मिलेगा। यह किसी भी खानदानी राजपूत के लिए अपमानजनक है। वीडियो में गौरव चौहान ने कहा कि मुझे मोहरा बनाया है। इस बयान ने कवि की स्थिति को और भी विवादास्पद बना दिया है।
विरेंद्र सिंह हुड़ील ने कहा कि समाज को आपस में लड़वाने की कोशिश कर रहे हैं। कवि के ज़रिए जयपुर के राजपूत घरानों को नीचा दिखाना उनकी ओछी हरकत है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। गौरव चौहान ने इस पूरे मामले में राजपूत समाज से माफी मांगने की भी कोशिश की है, लेकिन समाज के कई सदस्य उनके बयान को लेकर नाराज़ हैं।

Hindi News / Jaipur / कवि के काव्यपाठ से हुआ विवाद, राजघराने को लेकर की थी टिप्पणी, अधिवक्ता विरेंद्र सिंह हुड़ील ने कही ये बात…

ट्रेंडिंग वीडियो