नए मोबाइल पर भेजा था पेपर
भूपेन्द्र सारण ने जेईएन भर्ती परीक्षा 2020 का
पेपर लेने के लिए कमलेश को नया मोबाइल खरीदकर दिया था। यह मोबाइल कमलेश ने शेरसिंह को दे दिया। उसी मोबाइल से शेरसिंह ने भूपेन्द्र सारण को परीक्षा से पहले पेपर वाट्सऐप के जरिये भेज दिया था। जिसे विभिन्न स्थानों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व पढ़ाया गया। एसओजी आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
शराब की दुकान से बढ़ा संपर्क
एसओजी के मुताबिक कमलेश पूर्व में गिरफ्तार पेपर लीक के सरगना भूपेन्द्र सारण व अनिल कुमार मीणा उर्फ शेरसिंह मीणा का सहयोगी था। कमलेश शेरसिंह के पड़ोसी गांव का रहने वाला है। कमलेश के पिता की शराब की दुकान पर भूपेंद्र सारण आए दिन महंगी शराब खरीदता था। इस वजह से दोनों में पहचान हो गई। भूपेन्द्र सारण भी पहले रेलवे में नौकरी करता था। भूपेंद्र के सहयोग से ही कमलेश की शेरसिंह से जान-पहचान हो गई।