scriptरेल यात्री ध्यान दें: अब वन्दे भारत ट्रेन का कल से इस स्टेशन पर भी होगा स्टॉपेज | Railway passengers please note: Now Vande Bharat train will also have a stoppage at this station from tomorrow | Patrika News
जयपुर

रेल यात्री ध्यान दें: अब वन्दे भारत ट्रेन का कल से इस स्टेशन पर भी होगा स्टॉपेज

Vande Bharat: किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार 30 नवंबर रात को एतिहासिक पल का गवाह बनने जा रहा है, जब चंडीगढ़ से जयपुर होते हुए अजमेर की ओर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20977/20978) पहली बार यहां रुकेगी।

जयपुरNov 29, 2024 / 09:39 pm

rajesh dixit

जयपुर। किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार 30 नवंबर रात को एतिहासिक पल का गवाह बनने जा रहा है, जब चंडीगढ़ से जयपुर होते हुए अजमेर की ओर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20977/20978) पहली बार यहां रुकेगी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी इस मौके पर रेलवे अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत करेंगे।
यह भी पढ़ें

शीतकालीन अवकाश पर अभी तक असमंजस, जानें कारण

साथ ही ट्रेन के ठहराव के दौरान स्टाफ का मुंह मीठा करवाने के बाद वापस हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन अजमेर से चंडीगढ़ की ओर चलने पर सुबह 6.30 बजे और चंडीगढ़ से अजमेर आते समय रात को 11 बजे किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज होगा।

Hindi News / Jaipur / रेल यात्री ध्यान दें: अब वन्दे भारत ट्रेन का कल से इस स्टेशन पर भी होगा स्टॉपेज

ट्रेंडिंग वीडियो