scriptभूंगरा गैस सिलेण्डर दुर्घटना- मृतकों के परिजनों को अब मिलेंगे 5-5 लाख रुपए, आश्रित को संविदा रोजगार | Jodhpur bhungra gas cylinder accident CM Ashok Gehlot Relief fund | Patrika News
जयपुर

भूंगरा गैस सिलेण्डर दुर्घटना- मृतकों के परिजनों को अब मिलेंगे 5-5 लाख रुपए, आश्रित को संविदा रोजगार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के भूंगरा गैस सिलेण्डर दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को लेकर संवेदनशील निर्णय लिया है। गहलोत ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पूर्व में घोषित 2 लाख रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया है।

जयपुरDec 20, 2022 / 07:08 pm

Umesh Sharma

भूंगरा गैस सिलेण्डर दुर्घटना- मृतकों के परिजनों को अब मिलेंगे 5-5 लाख रुपए, आश्रित को संविदा रोजगार

भूंगरा गैस सिलेण्डर दुर्घटना- मृतकों के परिजनों को अब मिलेंगे 5-5 लाख रुपए, आश्रित को संविदा रोजगार

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के भूंगरा गैस सिलेण्डर दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को लेकर संवेदनशील निर्णय लिया है। गहलोत ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पूर्व में घोषित 2 लाख रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया है। पीड़ित परिवारों की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए जोधपुर जिला प्रशासन की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया है। गहलोत ने पीड़ित परिवारों को संबल प्रदान करने के लिए संविदा पर रोजगार प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं।

जोधपुर के कीर्ति नगर में 8 अक्टूबर, 2022 और भूंगरा गांव में 8 दिसंबर, 2022 को हुई दुर्घटना में व्यापक जनहानि को देखते हुए प्रशासनिक जांच के लिए संभागीय आयुक्त, जोधपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा गैस एजेंसियों, जिला प्रशासन के अधिकारी व मृतक के परिवार से सम्पूर्ण पहलुओं पर जानकारी जुटाकर जांच रिपोर्ट एक माह में राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। जांच अधिकारी भविष्य में ऎसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भी अपने सुझाव देंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री 9 दिसंबर को जोधपुर में पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत 5-5 लाख रुपए प्रति परिवार तथा 2 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिए जाने की घोषणा की थी।
https://youtu.be/XIMEdTvhwHE

Hindi News / Jaipur / भूंगरा गैस सिलेण्डर दुर्घटना- मृतकों के परिजनों को अब मिलेंगे 5-5 लाख रुपए, आश्रित को संविदा रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो