scriptJhunjhunu Accident का आंखों देखा हाल: देखते ही देखते पिकअप में सवार लोग सड़क पर गिरने लगे, चारों तरफ शव थे | Jhunjhunu Accident: rajasthan road accident today | Patrika News
जयपुर

Jhunjhunu Accident का आंखों देखा हाल: देखते ही देखते पिकअप में सवार लोग सड़क पर गिरने लगे, चारों तरफ शव थे

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में उदयपुरवाटी रोड पर गुढ़ागौड़जी पुलिस थाना इलाके में लीला की ढाणी के पास सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई।

जयपुरApr 20, 2022 / 09:32 am

Santosh Trivedi

jhunjhunu_accident1.jpg
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में उदयपुरवाटी रोड पर गुढ़ागौड़जी पुलिस थाना इलाके में लीला की ढाणी के पास सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी सुनील नूनियां ने बताया कि दोपहर करीब 1.40 बजे मैं मेरे रेस्टारेंट में अकेला ही बैठा था। उसी दौरान किसी वाहन के टकराने की तेज आवाज मुझे सुनाई दी। मैंने देखा कि रेस्टोरेंट के बाहर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से एक पिकअप टकाराकर पलटी खा रही है। देखते ही देखते पिकअप में सवार लोग रोड़ पर गिरने लगे।
कुछ लोग पिकअप के नीचे आ गए। इतने में ही जख्मी लोग चीखने लगे। महिलाएं व छोटे बच्चे दर्द से कराहने लगे। मैंने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया। कुछ ही मिनट में मौके पर लोग इकट्ठे हो गए। फिर हम सभी लोगों ने मिलकर आने जाने वाले वाहनों को रूकवाकर घायलों को अस्पताल पहुुचाया। मैंने देखा कि पिकअप की गति तेज थी। वह किसी वाहन को ओवरटेक करने की वजह से असंतुलित हो गई। जिसके कारण खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
jhunjhunu_accident.jpg

घायल कमलेश यादव पुत्र गिरधारीलाल यादव ने बताया कि हम स्नान कर पिकअप में सवार होकर लौट रहे थे। मैं भी पिकपअ के पीछे डाले में बैठा था। पिकअप तेज गति से चल रही थी जिसे परिवार का ही सदस्य चला रहा था। जैसे ही लीलों की ढाणी (गुढ़ागौडज़ी) के पास पहुंचे थे, अचानक पिकअप ने पलटी खाई और फिर दूसरी पलटी खाई। दो पलटी खाने तक मुझे याद है। इसके बाद क्या हुआ मुझे पता नहीं। मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा गया।

काफी वक्त बाद मुझे होश आया तो सड़क के बीच में पड़ा था। मैं हड़बड़ाया और सड़क के बीच में बैठ गया। चारों तरफ चित्कार ही सुनाई दे रहा था। चारों तरफ शव थे। मैंने उठने की कोशिश की तो मैं खड़ा नहीं हो पाया। मैरे दोनों बच्चे बेटा नैतिक व बेटी प्रियंका बिलख रहे थे, उनके चेहरों पर भी खून लगा था। उन्हें देखकर मैं फिर सन्न रह गया। मैनें फिर उठने की कोशिश की लेकिन आंतड़ियां टूट जाने से उठ नहीं पाया। फिर लोगों ने मुझे अस्पताल पहुंचाया। पिकअप किससे टकराई और कैसे पलटी मुझे कोई जानकारी नहीं है।

 

jhunjhunu_accident2.jpg

हादसे ने छीन ली पूरे परिवार की जिदंगी
सुमेर के पिता गिरधारीलाल की मौत करीब पंद्रह दिन पहले हो गई थी। सामाजिक रीति रिवाजों के चलते परिवार के लोग मंगलवार को लोहार्गल में स्नान कर वापस लौट रहे थे। लीलों की ढाणी के पास यह सडक़ हादसा हो गया। हादसे में सुमेर के साथ ही उसकी पत्नी राजबाला व पुत्र करमवीर की मौत हो गई।

जिस पिकअप से हादसा हुआ वह मंगलवार को दो बार गुढ़ागौडज़ी थाने के सामने से गुजरी थी। लेकिन पुलिस ने उसे ना रोका ना ही टोका। इस बारे में एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी। लापरवाही करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8a5out

Hindi News / Jaipur / Jhunjhunu Accident का आंखों देखा हाल: देखते ही देखते पिकअप में सवार लोग सड़क पर गिरने लगे, चारों तरफ शव थे

ट्रेंडिंग वीडियो