scriptजयपुर में JDA ने लॉन्च की 3 आवासीय योजनाएं, कमाए 6.69 करोड़; जानें अब तक कितने आए आवेदन | JDA has 3 housing schemes in Jaipur earned 6.69 crores from applications only; Know how many people have applied till now | Patrika News
जयपुर

जयपुर में JDA ने लॉन्च की 3 आवासीय योजनाएं, कमाए 6.69 करोड़; जानें अब तक कितने आए आवेदन

JDA Housing Scheme Application Status: राजधानी जयपुर में जेडीए की आवासीय योजनाओं के लिए शुल्क प्रति आवेदन एक हजार रुपए रखा है।

जयपुरJan 18, 2025 / 08:25 am

Lokendra Sainger

jda scheme

jda scheme

JDA Housing Scheme Application Status: राजधानी जयपुर में जेडीए की आवासीय योजनाओं के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। जेडीए ने तीन आवासीय योजनाओं में आवेदन के नाम पर ही शुक्रवार शाम तक जनता से 6.69 करोड़ रुपए कमा लिए। इन योजनाओं में अब तक 66 हजार, 941 आवेदन आए हैं। जेडीए ने आवेदन शुल्क प्रति आवेदन एक हजार रुपए रखा है।
जेडीए ने 25 दिसंबर को हैरिटेज सिटी के पास गोविंदपुरा रोपाडा में गोविंद विहार आवासीय योजना लॉन्च की। इस योजना में अब तक 34 हजार 941 आवेदन आए हैं। लोगों के रुझान को देखते हुए जेडीए ने इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 फरवरी कर दी है।
वहीं, 18 दिसंबर को जोन 12 में चक पीथावास में अटल विहार आवासीय योजना के लिए आवेदन शुरू किए। इसमें अब तक 30 हजार 110 आवेदन आए हैं। इसकी अंतिम तिथि भी 7 फरवरी तक बढ़ा दी है। 14 जनवरी को जेडीए ने खोरी रोपाड़ा में पटेल नगर आवासीय योजना के लिए आवेदन आमंत्रित करना शुरू किया। 4 दिन में ही इस योजना के लिए 1890 आवेदन आ गए। इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो पहली बार जेडीए को आवासीय योजनाओं के आवेदन में इतनी कमाई हुई है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में JDA ने लॉन्च की 3 आवासीय योजनाएं, कमाए 6.69 करोड़; जानें अब तक कितने आए आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो