scriptशहरी पीएम आवास योजना 2 में इस बार मिलेगी 2.5 लाख Subsidy, पर हनुमानगढ़ जनता में नही दिख रहा कोई उत्साह | Urban PM Awas Yojana 2 This Time 2.5 Lakh Subsidy Available but No Enthusiasm is seen among Hanumangarh Public | Patrika News
हनुमानगढ़

शहरी पीएम आवास योजना 2 में इस बार मिलेगी 2.5 लाख Subsidy, पर हनुमानगढ़ जनता में नही दिख रहा कोई उत्साह

Urban PM Housing Scheme 2 : राजस्थान के हनुमानगढ़ में शहरी पीएम आवास योजना टू के लिए हनुमानगढ़ की जनता में उत्साह नहीं दिख रहा है। अभी तक सिर्फ 1500 आवेदन आए हैं। जबकि इस बार Subsidy में करीब 1 लाख रुपए का और इजाफा किया गया है।

हनुमानगढ़Jan 16, 2025 / 05:39 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Urban PM Awas Yojana 2 This Time 2.5 Lakh Subsidy Available but No Enthusiasm is seen among Hanumangarh Public
Urban PM Housing Scheme 2 : हनुमानगढ़ के शहरी क्षेत्र में लोगों में आशियाना या फिर अनुदान के लिए उत्साह दिखाई नहीं दे रहा। जबकि इस बार अनुदान राशि में एक लाख रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके बावजूद अभी तक शहरी पीएम आवास योजना टू के तहत केवल 1500 आवेदन ही आए हैं। जल्द ही इन आवेदनों की जांच प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि आवेदन लेने की प्रक्रिया काफी समय तक चलेगी। जैसे-जैसे ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। वैसे वैसे संबंधित कनिष्ठ अभियंता दस्तावेजों की जांच कर मौके का जायजा लेंगे।

संबंधित खबरें

पीएम आवास योजना टू को लेकर जनता में अरूचि

दरअसल हनुमानगढ़ नगर परिषद ने गत 2 दिसंबर से पीएम आवास योजना टू के तहत प्रचार प्रसार व आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए वार्डवाइज कैंप लगाया था। इन कैंपों में लोगों ने रूचि नहीं दिखाई। जिसका नतीजा यह निकला कि अभी तक करीब 1500 आवेदन ही जमा हो पाएं हैं। जबकि पीएम आवास योजना प्रथम में दस हजार से अधिक आवेदन जमा हुए थे और इनमें से 2021 लोगों को ही पात्र माना गया था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत व पंचायत समिति का 20 जनवरी से होगा पुनर्गठन, गाइडलाइन जारी

पीएम आवास योजना टू – 3 तरह से इस योजना का उठा सकेंगे लाभ

पीएम आवास योजना टू के तहत आवेदन करने वाला लाभार्थी तीन तरह से इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। पहला नगर परिषद अपने स्तर पर जरुरतमंद लोगों को फ्लैट का निर्माण करके देगी। इसके लिए जगह का चयन किया जा चुका है। उक्त भूमि पर फ्लैट का निर्माण कर लाभार्थी को 2.5 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसमें लाभार्थी की आय तीन लाख रुपए होने तक 20 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके दिया जाएगा। आय छह लाख रुपए होने पर 30 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके दिया जाएगा और आय नौ लाख रुपए होने पर नगर परिषद 45 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके देगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में जिलों के बाद अब 9 ट्रेजरी समाप्त, नई व्यवस्था 1 फरवरी से होगी प्रभावी

पहले डेढ़ लाख तो अब ढाई लाख

इसके अलावा पट्टा शुद्दा भूखंड होने पर इस बार ढाई लाख रुपए का अनुदान देने का भी प्रावधान है। इसके अलावा बैंक से होम लेने पर ढाई लाख रुपए की सब्सिडी ग्राहकों को दी जाएगी। इससे पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए का अनुदान दिया गया था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बजरी का आया नया व सस्ता विकल्प, खान एवं भूविज्ञान विभाग ने उठाया बड़ा कदम

2021 को मिल चुके 19 करोड़ 92 लाख रुपए

नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम में 2021 लोगों को 19 करोड़ 92 लाख रुपए का अनुदान दिया था। सूत्रों की माने तो अभी तक करीब 9 करोड़ रुपए का अनुदान और दिया जाना है। उस वक्त दस हजार से अधिक आवेदन जमा हुए थे। जानकारी के अनुसार पीएम आवास योजना टू के तहत आवेदन लेने की प्रक्रिया काफी समय तक चलेगी।

Hindi News / Hanumangarh / शहरी पीएम आवास योजना 2 में इस बार मिलेगी 2.5 लाख Subsidy, पर हनुमानगढ़ जनता में नही दिख रहा कोई उत्साह

ट्रेंडिंग वीडियो