scriptRajasthan Road Accident: घने कोहरे के बीच हनुमानगढ़ में भीषण हादसा, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, 2 गंभीर घायल | Road accident in Hanumangarh, Rajasthan, two people died | Patrika News
हनुमानगढ़

Rajasthan Road Accident: घने कोहरे के बीच हनुमानगढ़ में भीषण हादसा, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, 2 गंभीर घायल

Hanumangarh Road Accident: राजस्थान में घने कोहरे के चलते एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया। हनुमानगढ़ जिले में ट्रक और जीप में जबर्दस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई।

हनुमानगढ़Jan 16, 2025 / 03:10 pm

Anil Prajapat

Hanumangarh road accident
Hanumangarh Road Accident: राजस्थान में घने कोहरे के चलते एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया। हनुमानगढ़ जिले के फेफाना थाना क्षेत्र में देर रात ट्रक और जीप में भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे नोहर-भादरा सड़क मार्ग पर हुआ। घने कोहरे के चलते ट्रक और जीप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में जीप सवार मनोज और की मौके पर मौत हो गई। दोनों मृतक जसाना गांव के रहने वाले थे। आज पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए है।

दो घायलों का उपचार जारी

हादसे में जीप सवार दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार ​के लिए नोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में दोनों को हायर सैंटर रेफर कर दिया। अभी दोनों घायलों की हालत स्थिर है।

हादसे में जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त

हादसा इतना जबर्दस्त था कि जीप का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ट्रक भी क्षतिगस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने में रखवा दिया है।

मौके से भागा ट्रक चालक

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक सुरेंद्र के बड़े भाई ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज करवाया है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है।
य​ह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसे में मासूम भाई-बहन की मौत, रामदेवरा दर्शन करने जा रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़; 8 लोग गंभीर घायल

कोहरे के चलते सुबह भी हुआ था हादसा

बता दें कि श्रीगंगानगर में भी अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाइवे पर बुधवार सुबह कोहरे के चलते हादसा हुआ था। एक दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का एक रिकवरी वाहन भी इनकी चपेट में आ गया था। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद दो ट्रकों में आग लग गई थी, जिससे दोनों वाहन जलकर राख हो गए थे।
हादसे में दो जने घायल हो हुए थे। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद एक्सप्रेस हाइवे की बीकानेर की तरफ जाने वाली लेन करीब 6 घंटे तक बंद रही थी।

Hindi News / Hanumangarh / Rajasthan Road Accident: घने कोहरे के बीच हनुमानगढ़ में भीषण हादसा, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, 2 गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो