112 लीटर तेल, बैटरी में भी दिक्कत
जानकारी के अनुसार जिले में शिक्षा सत्र 2023-24 में कालीबाई भील तथा प्रियदर्शिनी योजना के तहत कुल 406 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की जानी है। इसमें से पहले चरण में 95 छात्राओं को स्कूटी दी गई। मंगलवार को दूसरे चरण में 56 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। प्रति स्कूटी दो लीटर तेल के हिसाब से 112 लीटर पेट्रोल हजम कर लिया गया। इसके अलावा वितरण स्थल पर ही कई स्कूटी की बैटरी में भी समस्या आ गई। ऐसे में मौके पर ही नई स्कूटियों की बैटरी को मैकेनिक को दिखाना पड़ गया।स्कूटी के साथ दो लीटर तेल व हेलमेट देने का नियम
पेट्रोल या बैटरी का कोई इश्यू हुआ है तो हीरो कंपनी व उनकी तकनीकी टीम ने उसका समाधान कर सही स्थिति में स्कूटी दी है। छात्राओं को स्कूटी सुपुर्द कर उनसे प्रमाण पत्र भी लिया है। जुलाई में स्कूटी वितरण के लिए आई थी। जिला स्तर पर दिसंबर में 95 छात्राओं को स्कूटी वितरित कर इसकी शुरुआत की गई थी। स्कूटी के साथ दो लीटर तेल व हेलमेट देने का नियम है।– प्रोफेसर सोहनलाल सुथार, नोडल प्रभारी स्कूटी वितरण।