scriptHanumangarh News: जिम्मेदारों ने तेल में भी किया खेल, बेटियों को थमाई खाली टंकी की स्कूटियां; बेच डाला पेट्रोल | priyadarshini and kalibai bhil scheme fraud Scooties with empty tanks given to 56 daughters | Patrika News
हनुमानगढ़

Hanumangarh News: जिम्मेदारों ने तेल में भी किया खेल, बेटियों को थमाई खाली टंकी की स्कूटियां; बेच डाला पेट्रोल

Hanumangarh News: प्रियदर्शिनी योजना के तहत वितरण की जाने वाली स्कूटियों के तेल में गड़बड़झाले का खेल सामने आया है।

हनुमानगढ़Jan 15, 2025 / 03:19 pm

Alfiya Khan

Priyadarshini Scheme
हनुमानगढ़। मेधावी बेटियों को राज्य सरकार की कालीबाई भील तथा प्रियदर्शिनी योजना के तहत वितरण की जाने वाली स्कूटियों के तेल में गड़बड़झाले का खेल सामने आया है। टाउन स्थित राजकीय एनएम पीजी कॉलेज में मंगलवार को 56 छात्राओं को खाली टंकी वाली स्कूटियां थमा दी गई।
जबकि प्रोत्साहन योजनाओं की स्कूटी में दो लीटर पेट्रोल भरकर छात्राओं को सुपुर्द करने का स्पष्ट नियम है। इसके बावजूद छात्राओं की स्कूटी में तेल नहीं भरवाया गया। गड़बड़झाले का आलम देखिए कि एक तो छात्राओं को तय नियमों के अनुसार स्कूटी में दो लीटर पेट्रोल भरकर दिया नहीं गया।
बिना तेल की स्कूटी से तंग अभिभावकों व छात्राओं की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए सौ-सौ रुपए लेकर करीब एक-एक लीटर तेल बेचा गया। मतलब कि भ्रष्टाचार की डबल डोज। कई छात्राएं व अभिभावक तो वितरण के तुरंत बाद स्कूटी को घसीटते हुए ही पेट्रोल पंप की तरफ ले गए। खास बात यह कि स्कूटी वितरण स्थल के आसपास पेट्रोल पप नहीं था। नजदीकी पेट्रोल पंप भी कम से कम दो किलोमीटर दूर है।

112 लीटर तेल, बैटरी में भी दिक्कत

जानकारी के अनुसार जिले में शिक्षा सत्र 2023-24 में कालीबाई भील तथा प्रियदर्शिनी योजना के तहत कुल 406 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की जानी है। इसमें से पहले चरण में 95 छात्राओं को स्कूटी दी गई। मंगलवार को दूसरे चरण में 56 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। प्रति स्कूटी दो लीटर तेल के हिसाब से 112 लीटर पेट्रोल हजम कर लिया गया। इसके अलावा वितरण स्थल पर ही कई स्कूटी की बैटरी में भी समस्या आ गई। ऐसे में मौके पर ही नई स्कूटियों की बैटरी को मैकेनिक को दिखाना पड़ गया।

स्कूटी के साथ दो लीटर तेल व हेलमेट देने का नियम

पेट्रोल या बैटरी का कोई इश्यू हुआ है तो हीरो कंपनी व उनकी तकनीकी टीम ने उसका समाधान कर सही स्थिति में स्कूटी दी है। छात्राओं को स्कूटी सुपुर्द कर उनसे प्रमाण पत्र भी लिया है। जुलाई में स्कूटी वितरण के लिए आई थी। जिला स्तर पर दिसंबर में 95 छात्राओं को स्कूटी वितरित कर इसकी शुरुआत की गई थी। स्कूटी के साथ दो लीटर तेल व हेलमेट देने का नियम है। 
– प्रोफेसर सोहनलाल सुथार, नोडल प्रभारी स्कूटी वितरण।

Hindi News / Hanumangarh / Hanumangarh News: जिम्मेदारों ने तेल में भी किया खेल, बेटियों को थमाई खाली टंकी की स्कूटियां; बेच डाला पेट्रोल

ट्रेंडिंग वीडियो