पीएम आवास योजना टू को लेकर जनता में अरूचि
दरअसल
हनुमानगढ़ नगर परिषद ने गत 2 दिसंबर से पीएम आवास योजना टू के तहत प्रचार प्रसार व आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए वार्डवाइज कैंप लगाया था। इन कैंपों में लोगों ने रूचि नहीं दिखाई। जिसका नतीजा यह निकला कि अभी तक करीब 1500 आवेदन ही जमा हो पाएं हैं। जबकि पीएम आवास योजना प्रथम में दस हजार से अधिक आवेदन जमा हुए थे और इनमें से 2021 लोगों को ही पात्र माना गया था।
पीएम आवास योजना टू – 3 तरह से इस योजना का उठा सकेंगे लाभ
पीएम आवास योजना टू के तहत आवेदन करने वाला लाभार्थी तीन तरह से इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। पहला नगर परिषद अपने स्तर पर जरुरतमंद लोगों को फ्लैट का निर्माण करके देगी। इसके लिए जगह का चयन किया जा चुका है। उक्त भूमि पर फ्लैट का निर्माण कर लाभार्थी को 2.5 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसमें लाभार्थी की आय तीन लाख रुपए होने तक 20 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके दिया जाएगा। आय छह लाख रुपए होने पर 30 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके दिया जाएगा और आय नौ लाख रुपए होने पर नगर परिषद 45 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके देगी।
पहले डेढ़ लाख तो अब ढाई लाख
इसके अलावा पट्टा शुद्दा भूखंड होने पर इस बार ढाई लाख रुपए का अनुदान देने का भी प्रावधान है। इसके अलावा बैंक से होम लेने पर ढाई लाख रुपए की सब्सिडी ग्राहकों को दी जाएगी। इससे पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए का अनुदान दिया गया था।
2021 को मिल चुके 19 करोड़ 92 लाख रुपए
नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम में 2021 लोगों को 19 करोड़ 92 लाख रुपए का अनुदान दिया था। सूत्रों की माने तो अभी तक करीब 9 करोड़ रुपए का अनुदान और दिया जाना है। उस वक्त दस हजार से अधिक आवेदन जमा हुए थे। जानकारी के अनुसार पीएम आवास योजना टू के तहत आवेदन लेने की प्रक्रिया काफी समय तक चलेगी।