जालोर MLA ने कहा कि इस मामले में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। प्रशासन एवं पुलिस मामले की जांच कर रहे है । पहले स्पष्ट होने देना चाहिए कि यह मामला पानी पीने को लेकर हुआ या नहीं। उन्होंने निवेदन किया कि इस मामले में उत्तेजित होने एवं आक्रामक बयानबाजी करने से पहले इसके सच की जांच कर लेनी चाहिए।
इस घटनाक्रम से जुड़ा एक ऑडियो रविवार को वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी व मृतक बालक के पिता की बात हुई है। इसमें मारपीट को स्वीकार करते हुए आरोपी ने कहा कि वह उपचार का खर्च देने को तैयार है।
देखें वीडियो, क्या बोले जालोर MLA जोगेश्वर गर्ग:
मृतक बालक का पिता इस पर ऐतराज करता रहा कि उसके बेटे को इस तरह क्यों मारा? मामले में मृतक के चाचा किशोर कुमार निवासी सुराणा ने पुलिस में रिपोर्टं दी कि उसके भाई देवाराम का पुत्र इंद्र कुमार सुराणा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा तीसरी में अध्ययनत था। 20 जुलाई को इंद्र कुमार स्कूल गया। इस दौरान सवेरे 10.30 बजे के आस पास प्यास लगने पर स्कूल में मटके पर पानी पीने के लिए गया। इस दौरान उसने अध्यापक छैलसिंह के मटके से पानी पी लिया।
राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद तनाव
इस दौरान अध्यापक ने उससे मारपीट की। जिससे उसके अंदरुनी चोट लगी। दर्दं होने पर इंद्र कुमार स्कूल के सामने ही स्थित अपने पिता देवाराम की दुकान पर गया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद देवाराम अपने पुत्र को उपचार के लिए अनेक अस्पताल ले गया और अंत में अहमदाबाद में उपचार के लिए लेकर गया। लेकिन 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई।