script‘गहलोत सरकार दलितों की सुरक्षा में नाकाम, सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए’ | Jalore Dalit boy death case: Bsp Chief Mayawati seeks President rule in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

‘गहलोत सरकार दलितों की सुरक्षा में नाकाम, सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान में एक दलित छात्र की हत्या मामले में नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार दलितों, आदिवासियों व उपेक्षितों के सम्मान की रक्षा नहीं कर पा रही है। इसलिए वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

जयपुरAug 15, 2022 / 09:38 am

Santosh Trivedi

jalore_death_case.jpg

विलाप करता हुआ मृतक बच्चे का पिता

जयपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान में एक दलित छात्र की हत्या मामले में नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार दलितों, आदिवासियों व उपेक्षितों के सम्मान की रक्षा नहीं कर पा रही है। इसलिए वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। मायावती ने रविवार को कई ट्वीट करते हुए लिखा कि जालोर जिले के सुराणा में प्राइवेट स्कूल के दलित छात्र द्वारा प्यास लगने पर मटके से पानी पीने की वजह से जातिवादी सोच के शिक्षक ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना की जितनी निन्दा व भर्त्सना की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आए दिन ऐसी जातिवादी दर्दनाक घटनाएं होती रहती हैं। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस की सरकार वहां खासकर दलितों, आदिवासियों व उपेक्षितों आदि के जान व इज्जत-आबरू की सुरक्षा करने में नाकाम है। अतः इस सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए तो बेहतर रहेगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद तनाव, इंटरनेट सेवा बंद, अलर्ट पर प्रशासन

उधर, दलित छात्र के साथ मारपीट के बाद हुई मौत पर भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में है। छात्र की मौत के बाद भाजपा प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा ने इस घटना को राजस्थान के माथे पर कलंक बताया। स्वतंत्रता दिवस के बाद भाजपा दलित छात्र की मौत को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का उदाहरण बताकर इसे बड़ा मुद्दा बना सकती है। भाजपा ने दलित छात्र की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर सवाल उठाते हुए लिखा कि वे राजस्थान के दलितों को न्याय दिलाने के लिए गहलोत को कब सलाह देंगे। उल्लेखनीय है कि जालोर में गत दिनों संत के आत्महत्या प्रकरण में भाजपा विधायक पूराराम का नाम आने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए, अब 8 वर्षीय दलित छात्र की मौत के बाद भाजपा सवाल उठा रही है कि प्रदेश में वंचित वर्ग सुरक्षित नहीं है।

दलित छात्र की मौत पर देशभर से सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस समर्थक नेता भी इस घटना की भर्त्सना कर रहे हैं। वे छात्र की मौत को जातिवाद बताकर दलित पर अत्याचार का विरोध कर रहे हैं। वहीं, भाजपा समर्थक इस प्रकरण में सरकार पर निशाना साध रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस्तीफा मांगा जा रहा है। भाजपा दलित मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठा रही है।

यह भी पढ़ें

तनाव के बाद हल्का बल प्रयोग, मागों पर आश्वासन के बाद शाम को अंतिम संस्कार

छात्र की मौत के बाद मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक परिवार को 5 लाख रुपए सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की है। पीडि़त परिवार को दी जाने वाली सहायता राशि पर भी सवाल उठ रहे हैं। उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या पर सरकार ने 50 लाख रुपए सहायता राशि दी थी, लेकिन दलित छात्र की हत्या पर 5 लाख रुपए सहायता राशि दिए जाने पर सरकार निशाने पर है। भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि राजस्थान के दलित समाज को बधाई, अशोक गहलोत ने 9 साल के भाई की जान की कीमत 5 लाख रुपए लगाई है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि 5 लाख रुपए लो और अपने मुंह पर ताला लगा लो।

https://youtu.be/twlOsbeZLl8

Hindi News / Jaipur / ‘गहलोत सरकार दलितों की सुरक्षा में नाकाम, सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए’

ट्रेंडिंग वीडियो