scriptखुशियों भरे पलों में जयपुर की बेटी का हुआ विवाह, समारोह में शामिल हुए कई VVIP मेहमान | Jaipur's Daughter Muskan Got Married With Devraj Singh Many VVIP Guests Attended Wedding Ceremony | Patrika News
जयपुर

खुशियों भरे पलों में जयपुर की बेटी का हुआ विवाह, समारोह में शामिल हुए कई VVIP मेहमान

Muskan’s Wedding: बम धमाकों के पीड़ित राजपूत, ब्राह्मण, सिंधी और मुस्लिम परिवारों की 9 बेटियों की शादी कराई जा चुकी है। आज भी सबसे परिवार सा रिश्ता जुड़ा हुआ है।

जयपुरJan 17, 2025 / 10:09 am

Akshita Deora

Jaipur Bomb Blast: जयपुर में हुए बम धमाकों में पिता को खोने वाली मुस्कान की जिंदगी की नई पारी की शुरुआत गुरुवार से हुई। आमेर, कुंडा स्थित एक रिसोर्ट में शान शौकत से मुस्कान तंवर की शादी देवराज सिंह से हुई। राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा, सर्वमंगल सेवा समिति तथा आर्य समाज आदर्श नगर की ओर यह विवाह कराया गया।
अध्यक्ष रवि नैयर ने बताया कि कई दिन से पदाधिकारी और परिवारजन शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। महामंत्री संजीव नारंग ने बताया कि अब तक बम धमाकों के पीड़ित राजपूत, ब्राह्मण, सिंधी और मुस्लिम परिवारों की 9 बेटियों की शादी कराई जा चुकी है। आज भी सबसे परिवार सा रिश्ता जुड़ा हुआ है। मुस्कान ने बताया कि रवि नैयर ने परिवारजन की तरह फर्ज निभाया।
यह भी पढ़ें

घर लौटी खुशियां: जयपुर बम धमाके में पीड़ित परिवार की बेटी का विवाह आज, हादसे के समय महज 10 साल की थी मुस्कान

समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड, विधायक गोपाल शर्मा, कालीचरण सराफ, बालमुकुंदाचार्य, आरएसप से निबाराम, सेवा भारती से मूलच कैलाश, राजपूत समाज से महिप मकराना, संत मोनूराम सहित स समाज के लोगों ने वर-वधू आशीर्वाद दिया। रवि नैयर ने बता कि आगामी दिनों में बम धमाकों पीड़ित परिवारों की अन्य बेटियों भी विवाह करवाया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / खुशियों भरे पलों में जयपुर की बेटी का हुआ विवाह, समारोह में शामिल हुए कई VVIP मेहमान

ट्रेंडिंग वीडियो