सहकार मार्ग नाला पर पुलिस चैकिंग के दौरान एक वाहन चालक पुलिस को ब्रेथ एनेलाइजर से नशे की मात्रा नापने पर पूछता है, मुझे भी बताओ कितनी पी है। दोस्तों के साथ बीयर बार में चार पैग लेकर आ रहा हूं, पूरी भी पिलाई या नहीं। यह तो पता चले।
सहकार मार्ग बाइस गोदाम सर्किल के पास चैकिंग में ट्रक चालक शंकर नशे में मिला। पुलिस ने वाहन जब्त करने की बात कही, तो चालक बोला, मैंने तो कल पी थी, लेकिन आज भी इसका नशा आ रहा है क्या?
आश्रम मार्ग पर मैजिक चालक गजेन्द्र को पकड़ा, तो उसने करीब 15 गुना अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी। उसने बताया कि वह रात 9 बजे शराब पीकर सोने चला गया था। लेकिन मैं खुद थोड़े आया। घर वालों ने गांधी नगर रेलवे स्टेशन किसी को छोड़ने भेज दिया। वापस प्रताप नगर लौट रहा हूं।
फोन पर : मेरा बेटा है, तुम मुझे जानते नहीं हो, छोड़ दो इसे
पुलिस : साहब, आज चैकिंग सभी के लिए समान है, नहीं छोड़ सकते, शराब भी चार गुना अधिक मात्रा में पी रखी है
फोन पर : मैं मंत्री बोल रहा हूं…मेरे मिलने वाले हैं, इनको जाने दो
पुलिस : गलती की है, चालान की कार्रवाई कर रहे हैं, इसके बाद छोड़ ही रहे हैं, आज तो चालान होने दें।
फोन पर : आज इतनी सख्ती क्यों कर रखी है, यहां बीयर बार के आगे ही नाकाबंदी क्यों लगा रहे हो।
पुलिस : आज सख्त आदेश है, कुछ भी नहीं हो सकता है।