भीषण गर्मी के दौर से गुरुवार को प्रदेशभर में कुछ राहत मिली। पिछले छह दिन में 50 डिग्री को छू चुके पारे के मिजाज कुछ नरम पड़े हैं। हांलाकि प्रदेश के धौलपुर में गुरूवार को सीजन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस सीजन में गुरुवार अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं कोटा में इसके बाद 46.9 डिग्री पारा दर्ज किया गया। वहीं गर्मी से पाली और जयपुर में तीन मौत हुई है। चुरू में गुरुवार को अधिकतम तापमान 46.5 व न्यूनतम 30.9 डिग्री दर्ज किया गया।
पाली में शहर के रूई कटला निवासी ईश्वरदास (47) तेज गर्मी के कारण गांधी मूर्ति के निकट गश खाकर गिर पड़े। बांगड़ अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जयपुर जिले में तेज गर्मी से गुुरुवार को भी दो लोगों की मौत हो गई। जयपुर में गर्मी के चलते दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के पलथाना में बीती देर रात आए तेज अंधड़ के कारण एक मकान की दीवार गिर गई। जिससे एक महिला की मौत हो गई।