scriptVideo: जयपुर में मात्र 15 मिनट में लुट गया बैंक, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात | Jaipur rajasthan marudhara gramin bank robbery in jamwa ramgarh | Patrika News
जयपुर

Video: जयपुर में मात्र 15 मिनट में लुट गया बैंक, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जयपुर-जमावारामगढ स्टेट हाइवे पर राजधानी से महज़ तेरह किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा सायपुरा में वारदात, दो नक़ाबपोश युवकों ने दिया घटना को अंजाम

जयपुरMay 04, 2023 / 05:23 pm

pushpendra shekhawat

bank loot

Video: जयपुर में मात्र 15 मिनट में लुट गया बैंक, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जमवारामगढ। जयपुर-जमावारामगढ स्टेट हाइवे पर राजधानी से महज़ तेरह किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा सायपुरा में दो नक़ाबपोश युवको ने बैंंक कर्मचारियों को बंधक बना लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरेे देशी कट्टे व चाक़ू की नोक पर मात्र 15 घटना में लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे बैंक से पांच लाख रुपए लूटकर ले गए। लुटेरे बाइक पर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार लूट की वारदात गुरुवार दोपहर 2 बजकर 35 मिनट से लेकर 2:40 बजे के बीच हुयी है। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक सायपुरा जयपुर-जमवारामगढ मुख्य बस स्टेंड पर एक दुकान में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जाप्‍ता मौके पर पहुंचा।
नकाब और हेलमेट में आए लुटेरे

bank loot
पुलिस ने बताया कि एक युवक ने चेहरे पर नक़ाब लगा रखा था जबकि दूसरे ने हेलमेट पहन रखा था। बैंक लूट की वारदात के दौरान बैंक की प्रबंधक द्वितीय आयुषी, केशियर रामफूल मीना व सहायक कर्मचारी दिनेश मीना मौजूद थे। जबकि शाखा प्रबंधक रजत सक्सेना अवकाश पर थे। बैंक लूट का पता चलते ही बडी संख्या दुकानदार व ग्रामीण पंहुचे। लुटेरों ने बैंक में ही चाक़ू छोड़कर मोटर साईकिल से जमवारामगढ की ओर फ़रार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी करायी है।
यहां देखें बैंक लूट का सीसीटीवी फुटेज

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8knigt

Hindi News / Jaipur / Video: जयपुर में मात्र 15 मिनट में लुट गया बैंक, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो