जानकारीे के अनुसार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना की जनसुनवाई चल रही थी। इस दौरान चाकसू से कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस की शिकायत लेकर पहुंचे। ग्रामीणों की शिकायत थी कि पुलिस ने एक ग्रामीण का बकरा बेच दिया।
ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने दो हजार रुपए में बकरा बेच दिया है। पहले भी चाकसू क्षेत्र से कई बकरे चोरी हुए हैं, जिस पर शक की सुई पुलिस पर ही घूम रही है। जिस पर मंत्री चांदना ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से इस मामले में बात करने का आश्वासन दिया।
सोलंकी ने पुलिस को बताया नकारा निकम्मा कांग्रेस विधायक सोलंकी ने ग्रामीण पुलिस को नकारा निकम्मा बताया और मंत्री चांदना से ग्रामीण पुलिस को पुलिस कमिश्नरेट से बाहर करने की भी मांग की। सोलंकी ने पत्रकारों से कहा कि थाने में पुलिस वाले ऐसी घटनाएं कर रहे हैं। इससे लोगों में यह मैसेज जा रहा है कि विधायक इसमें शामिल है। हम किस-किस को समझाने जाएंगे, इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है। जनता को यह लगता है कि विधायक पैसे लेकर पुलिस वालों को लगाते हैं और उन्हीं के इशारों पर यह सब हो रहा है।