scriptजयपुर दुष्कर्म मामला : राजधानी में पहली बार लगातार 5 दिन तक नेटबंदी, आमजन परेशान, औद्योगिक क्षेत्र में करोड़ो रुपए का नुकसान | Jaipur Minor Rape Case : Internet Continuously Ban in Area | Patrika News
जयपुर

जयपुर दुष्कर्म मामला : राजधानी में पहली बार लगातार 5 दिन तक नेटबंदी, आमजन परेशान, औद्योगिक क्षेत्र में करोड़ो रुपए का नुकसान

Jaipur Shastri Nagar Minor Rape Case में फिलहाल शांति का माहौल है। लेकिन Internet Ban में अभी राहत नहीं मिली है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए INTERNET सेवा को अभी 24 घंटे और बंद रखने के निर्देश दिए हैं। शनिवार तक 5 दिन हो जाएंगे जब 13 थाना इलाकों में नेट बंद है। नेटबंदी की वजह से करोड़ो रुपए का नुकसान हो रहा है, Online Transaction नहीं हो पा रहे हैं।

जयपुरJul 05, 2019 / 12:45 pm

rohit sharma

जयपुर।

शास्त्री नगर इलाके में दुष्कर्म मामले ( Shastri Nagar Minor Rape Case ) में फिलहाल शांति का माहौल है। लेकिन नेटबंदी में अभी राहत नहीं मिली है। संभागीय आयुक्त के.सी.वर्मा ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवा को अभी 24 घंटे और बंद ( Internet ban in Shastri Nagar ) रखने के निर्देश दिए हैं। शनिवार तक पांच दिन हो जाएंगे जब 13 थाना इलाकों में नेट बंद है। यह जयपुर शहर में पहला मौका है, जब एक साथ 5 दिन नेटबंदी रहेगी।
नेटबंदी की वजह से 13 थाना इलाकों के लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके कई प्रमुख कार्य Internet Ban की वजह से अटक गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि नेटबंदी की वजह से करोड़ो रुपए का नुकसान हो रहा है, आॅनलाइन ट्रांजेक्शन ( online transaction ) नहीं हो पा रहे हैं। इन क्षेत्रों में कई औद्योगिक इलाके भी आते हैं, उनके लोग भी परेशान हैं।
आमजन को काफी नुकसान

आमजन का कहना है पुलिस और प्रशासन को नेट बंद करने के बजाय कोई और विकल्प निकालना चाहिए, इससे आमजन को काफी नुकसान हो रहा है। वहीं संभागीय आयुक्त ने बताया कि परिस्थितियों के अनुसार नेटबंदी की गई है, जिससे अफवाह नहीं फैले और शांति व्यवस्था बनी रहे। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत 13 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं 2जी/3जी/4जी डाटा ( mobile internet ), इंटरनेट सर्विसेज, बल्क SMS/MMS, WhatsApp , Facebook , Twitter तथा अन्य social media सेवाएं जो इंटरनेट सर्विस प्रोवाईडर (वॉइस कॉल व Broadband के अलावा) द्वारा प्रदान की जाती है, उन पर अस्थाई प्रतिबंध की अवधि शनिवार सुबह 10 बजे तक बढ़ा दी है।
शनिवार सुबह 10 बजे तक इंटरनेट बंद

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। इंटरनेट 13 थाना इलाकों में बंद रहेगा, जिनमें रामगंज, गलता गेट, माणक चौक, सुभाष चौक, ब्रहमपुरी, नाहरगढ़, कोतवाली, संजय सर्किल, शास्त्रीनगर, भट्टा बस्ती, लाल कोठी, आदर्श नगर व सदर थाना क्षेत्रों में लागू है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर की भी सलाह ली जाएगी। उन्होंने बताया कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संभागीय आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में आज पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि आईटी एक्ट की धारा 2 के तहत इंटनेट बंद किया गया है।

READ : Shastri Nagar Rape Case : आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर, गुनहगार की तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमें

Hindi News / Jaipur / जयपुर दुष्कर्म मामला : राजधानी में पहली बार लगातार 5 दिन तक नेटबंदी, आमजन परेशान, औद्योगिक क्षेत्र में करोड़ो रुपए का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो