लालकोठी योजना स्थित विधायक नगर (पूर्व) की भूमि की रि-प्लानिंग के तहत निर्मित किये जाने वाले आवासों की उंचाई वर्तमान में प्रचलित बिल्डिंग बॉयलाज के अनुसार रखी जाएगी। इसके अलावा लगभग 4-4.5 हजार वर्गमीटर में कंस्टीट्यूशनल क्लब बनाने, मौके पर स्थित पार्क को यथावत रखे जाने का निर्णय लिया गया। योजना की कुल भूमि लगभग 16 हजार वर्गमीटर है। इस योजना में लगभग 200 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की नीलामी की जायेगी।
– वेस्ट-वे हाईट्स (ट्रक टर्मिनल) में मैन अजमेर रोड पर भूखण्डों का भू-उपयोग व्यावसायिक करने और मैन अजमेर रोड से अन्दर के ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों का भू-उपयोग मिक्स यूज निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।
– जोन 2 में बस्सी सीतारामपुरा में प्रस्तावित योजना अम्बा नगर के मानचित्र का अनुमोदन किया गया।
– जोन 6 में लोहामण्डी योजना मानचित्र का रिविजन व डवलपमेंट प्लान की सड़कों की रि-एलाईन्मेंट कर योजना की रि-प्लानिंग के लिए आमजन से आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया।
– जोन 12 में हाथोज करधनी विस्तार योजना के डी ब्लॉक में संशोधन, पूर्वी दिशा की ओर जेडीए स्वामित्व की खसरा संख्या 61 की आंशिक भूमि पर आवासीय भूूखण्ड सृजित कर योजना में सम्मिलित करते हुए पार्ट प्लान का अनुमोदन किया गया।
– सरना चौड में जेडीए स्वामित्व की भूमि पर घुमन्तु, अर्द्ध घुमन्तु विमुक्त जातियों के लोगों को 50 वर्ग गज के भूखण्ड के आवंटन के लिए सरना चौड आवासीय योजना सृजित कर मानचित्र का अनुमोदन किया गया।