मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 में बिंदायका फाटक के पास ग्राम पिंडलोई में मंदिर माफी की करीब 12 बीघा भूमि पर अवैध कालोनी बसाने के लिए बनाई गई ग्रेवल सडकों को जोन-12 के राजस्व व तकनिकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कालोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त
जेडीए ने जोन 5 में राज नगर महारानी फार्म के पास द्रव्यवती नदी के किनारे खाली पड़ी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बाउंड्रीवाल का निर्माण करने पर कार्रवाई की। जेडीए दस्ते ने निर्माण में उपयोग में लिए जा रहे औजारों को जब्त कर अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया।