जमीन में सुरक्षित बची एलपीजी गैस लाइन
वहीं घटना स्थल के सटकर भूमिगत एलपीजी गैस की पाइप लाइन जामनगर जा रही है। विस्फोट के समय पाइप लाइन को नुकसान नहीं पहुंचा। पाइपलाइन में आग लगने पर भारी नुकसान हो सकता था। पाइप लाइन सुरक्षित बताई गई है।अब तक 12 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
बात दें कि हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कई तो जिंदा जल गए। 32 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से कई की स्थिति गंभीर है। ऐसे में माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अजमेर रोड पर हादसा इतना खतरनाक था कि आग के गोले उठते रहे और आसपास के क्षेत्र में 41 वाहनों को चपेट में ले लिया। इनमें ट्रक, कार, बस और दुपहिया वाहन शामिल है।कंटेनर चालक के हो चुके थे ओवर स्पीड के कई चालान, सुबह भी तेज दौड़ा रहा था
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि गैस टैंकर को टक्कर मारने वाले कंटेनर चालक पर ओवर स्पीड के कई चालान हो चुके थे। ओवर स्पीड में वाहन दौड़ाने का आदि हो गया था। सुबह भी उसकी रफ्तार काफी तेज थी और एक बस को ओवर टेक कर गैस टैंकर से जा भिड़ा।बस में सो रही थी सवारियां, एक में परिचालक ने बचाई जान
आग की चपेट में आने से दो बस जलकर राख हो गईं। एक स्लीपर कोच और दूसरी साधारण बस थी। दोनों बसों में यात्री सो रहे थे। अजमेर की तरफ जा रही रोडवेज की अनुबंधित साधारण बस चालक हरविंद सिंह ने गैस रिसाव को देखते ही बस रोक दी। कुछ ने बताया बस स्वत: बंद हो गई। तभी परिचालक ने सो रहे यात्रियों को जगाकर सुरक्षित बाहर निकाला।
वीडियो वायरल, सड़क से सटकर उड़ रही गैस
दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में लाइव कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर से तेजी से गैस का रिसाव हुआ, जो टैंकर के चारों तरफ फैल गई। लेकिन हवा के साथ अजमेर की तरफ सड़क से कुछ ऊंचाई पर फैलती रही। आग लगने पर वाहनों के नीचे से ऊपर तक गोला फूट पड़ा। सीसीटीवी कैमरे में भी एक कंपनी कार्यालय के अंदर भूमि पर आग की लपटें गोला बनते नजर आ रही है।
नेल पॉलिश और बिछिया से हुई कांस्टेबल अनिता की पहचान, रूला देगी ये दर्दनाक कहानी
हेल्पलाइन नंबर जारी किए
पुलिस ने हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 9166347551, 8764688431 व 7300363636 जारी किए हैं। लापता या झुलसे लोगों के संबंध में हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।