डीसीपी हरेन्द्र महावर ने बताया कि कावेरी पथ निवासी सुमन स्वर्ण पथ किराए से रहने वाले रामवीर के घर कपड़े धोने और झाडू-पौंछा करने जाती थी। मंगलवार को भी सुमन अपनी करीब 12 वर्षीय बेटी के साथ रामवीर के घर पहुंची। पूछताछ में सामने आया कि यहां पर रामवीर अवैध पिस्टल मां-बेटी को दिखाने लगा, तभी अचानक पिस्टल का ट्रेगर दब गई और गोली सुमन के सिर में लग गई। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, तब घटना का पता चला।
फू्रट का ठेला लगाता है आरोपी पुलिस ने बताया कि मूलत : अलवर के गंज खेड़ली निवासी रामवीर (26) मानसरोवर में फू्रट का ठेला लगाता है। स्वर्ण पथ पर तीन मंजिला मकान में भूतल पर किराए से रहता है। घटना के बाद आरोपी मौके पर ही मिला। पुलिस को पूछताछ में बताया कि तीन दिन पहले ही पिस्टल अलवर निवासी एक दोस्त से मांगकर लाया था। आरोपी पिस्टल क्यों लाया था और पहले कोई वारदात की है, इस संंबंध में भी पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतका सुमन के एक बेटा और बेटी है। वह पति के साथ यहां रहकर घरों में साफ सफाई करने का काम करती थी।