scriptसाइबर अपराधियों की निगरानी छोड़ वे एसपी की ले रह थे लोकेशन, सात निलम्बित | Instead of keeping an eye on cyber criminals, they were taking the location of SP, seven suspended | Patrika News
जयपुर

साइबर अपराधियों की निगरानी छोड़ वे एसपी की ले रह थे लोकेशन, सात निलम्बित

जिले के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में

जयपुरOct 08, 2024 / 12:11 pm

Om Prakash Sharma

जयपुर. भिवाड़ी में जिन पुलिसकर्मियों पर साइबर अपराधियों को पकड़ने का जिम्मा था वे अपने ही पुलिस अधीक्षक की मोबाइल लोकेशन लेने में जुटे थे। पुलिस अधीक्षक को इसकी भनक लगी तो तत्काल सात पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया, जिसमें थानेदार से कांस्टेबल शामिल हैं। यह मामला जानकारी में आने के साथ ही पूरा पुलिस महकमा स्तब्ध है। पुलिस मुख्यालय भी इसकी जानकारी लेने में जुटा है। ये पुलिसकर्मी किसके इशारे पर ये दुस्साहस कर रहे थे, इसकी जांच एक आरपीएस अधिकारी को दी गई है। आशंका है कि जिले के किसी अधिकारी के इशारे पर उन्होंने यह कृत्य किया था।
भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रयी ने पूरे प्रकरण की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भी दी है। उन्हें किसी से यह जानकारी मिली थी कि जिले की साइबर सैल के पुलिसकर्मी उनके मोबाइल लोकेशन ले रहे थे। उन्होंने तत्काल पड़ताल की तो यह सूचना सही निकली। इसके बाद जिम्मेदारों को निलम्बित किया गया। पुलिस महानिदेशक यूआर साहू का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। किसी की भूमिका सामने आती है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी।
इनको किया निलम्बित :- साइबर सेल इंचार्ज एसआई श्रवण जोशी, हेड कांस्टेबल अवनेश कुमार, कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम व रोहताश।

Hindi News / Jaipur / साइबर अपराधियों की निगरानी छोड़ वे एसपी की ले रह थे लोकेशन, सात निलम्बित

ट्रेंडिंग वीडियो