scriptIndian Railway ने ट्रेनों में बढ़ाए कोच, लंबी वेटिंग से मिलेगा छुटकारा | Indian Railways increased coaches in trains, will get rid of long wait | Patrika News
जयपुर

Indian Railway ने ट्रेनों में बढ़ाए कोच, लंबी वेटिंग से मिलेगा छुटकारा

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चार ट्रेनों में अस्थाई तौर पर कोच बढ़ाए हैं। दरअसल, लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

जयपुरAug 25, 2022 / 05:39 pm

Arvind Palawat

ट्रेनों में बढ़ाए कोच, लंबी वेटिंग से मिलेगा छुटकारा

ट्रेनों में बढ़ाए कोच, लंबी वेटिंग से मिलेगा छुटकारा

जयपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चार ट्रेनों में अस्थाई तौर पर कोच बढ़ाए हैं। दरअसल, लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 18213/18214, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग रेलसेवा में दुर्ग से 4 से 25 सितंबर तक एवं अजमेर से 5 से 26 सितंबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 18207/18208, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग रेलसेवा में दुर्ग से 5 सितंबर से 26 सितंबर तक एवं अजमेर से 6 सितंबर से 27 सितंबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे में अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
यह भी देखेंः रामदेवरा मेले को लेकर अभी-अभी आई ये बड़ी खबर…

सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 20843/20844, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा में बिलासपुर से 5 से 27 सितंबर तक एवं भगत की कोठी से 8 सितंबर से 1 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी के कोच में अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की गई है। वहीं, गाड़ी संख्या 20845/20846, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा में बिलासपुर से एक सितंबर से 29 सितंबर तक एवं बीकानेर से 4 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे को बढ़ाया गया है।

Hindi News / Jaipur / Indian Railway ने ट्रेनों में बढ़ाए कोच, लंबी वेटिंग से मिलेगा छुटकारा

ट्रेंडिंग वीडियो