scriptWeather Update : मौसम विभाग का अलर्ट मानसून कम बैक, इन जिलों में मंडराए काले बादल होगी झमाझम बारिश | IMD Weather Update Today Monsoon Come Back Kale Badal loom Weather Alert Rajasthan these districts heavy rain | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट मानसून कम बैक, इन जिलों में मंडराए काले बादल होगी झमाझम बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि आज 6 जिलों में झमाझम बारिश होगी। आकाशीय बिजली का भी अलर्ट है। इसके अतिरिक्त आने वाले तीन-चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुरSep 15, 2023 / 10:55 am

Sanjay Kumar Srivastava

weather_alert_8.jpg

Weather Alert

Weather Update : सावन सूखा गुजरा। पर भादों में बारिश मन को लुभा रही है। मानसून की समाप्ति तक अभी राजस्थान में बारिश की और उम्मीद बरकरार है। राजस्थान में एक बार फिर मानसून ने कमबैक किया है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि आज 6 जिलों में झमाझम बारिश होगी। साथ ही आकाशीय बिजली का भी खतरा बरकरार है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर रखा है। कोटा, बारां, धौलपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। नागौर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू जिलों में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आने वाले तीन-चार दिन भारी बारिश का अलर्ट है। कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में आगामी तीन-चार दिन हल्की से भारी बारिश होगी। वहीं कोटा और उदयपुर संभाग में 15-18 सितम्बर के बीच भारी बारिश होने की संभावना है।
https://twitter.com/IMDJaipur/status/1702494248640422292?ref_src=twsrc%5Etfw


बीकानेर से गुजर रही है मानसून ट्रफ लाइन

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार को तीव्र होकर वेल मार्क लॉ प्रेशर सिस्टम बन गया है। अगले दो दिन में उड़ीसा-छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ने की प्रबल संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन भी बीकानेर से होकर गुजर रही है। इस वजह से कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कुछ जगह भारी बारिश भी होने के आसार हैं। शुक्रवार को कोटा, बारां, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ व झालावाड़ में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 4-5 दिन बारिश होगी।

यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, राजस्थान के 9 जिलों में होगी झमाझम बारिश

बरसात का आंकड़ा औसत के पास पहुंचा

जून-जुलाई में जमकर बारिश हुई। बारिश ने राजस्थान की जनता मन और तन दोनों सराबोर कर दिया। पर सावन सूखा बीत गया। अब भादों की बारी है। आधा सितम्बर सूखा गुजरा है। बावजूद इसके राजस्थान में बरसात का आंकड़ा सीजन की औसत बारिश के आस-पास पहुंच गया है। राजस्थान में मानसून सीजन में औसत 435.6 मिमी बरसात होती है। वहीं अब तक 433.6 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि अब तक प्रदेश में औसतन 416 मिमी बारिश ही होती है। यानी की अभी भी 4 फीसदी बारिश अधिक चल रही है।

गुरुवार को कहां कितनी बरसात हुई

स्थान ———– बरसात (मिमी में)
अजमेर ———- 0.2
कोटा ———— 4.0
उदयपुर ——— 9.7
बारां ———— 11.5
डूंगरपुर ——— 3.0
जालोर ———- 9.0
(सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक)

यह भी पढ़ें – weather update e : मौसम विभाग का नया अलर्ट, कल से 5 दिन होगी भारी बारिश

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1702219288424444024?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट मानसून कम बैक, इन जिलों में मंडराए काले बादल होगी झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो