बीकानेर से गुजर रही है मानसून ट्रफ लाइन
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार को तीव्र होकर वेल मार्क लॉ प्रेशर सिस्टम बन गया है। अगले दो दिन में उड़ीसा-छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ने की प्रबल संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन भी बीकानेर से होकर गुजर रही है। इस वजह से कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कुछ जगह भारी बारिश भी होने के आसार हैं। शुक्रवार को कोटा, बारां, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ व झालावाड़ में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 4-5 दिन बारिश होगी।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, राजस्थान के 9 जिलों में होगी झमाझम बारिश
बरसात का आंकड़ा औसत के पास पहुंचा
जून-जुलाई में जमकर बारिश हुई। बारिश ने राजस्थान की जनता मन और तन दोनों सराबोर कर दिया। पर सावन सूखा बीत गया। अब भादों की बारी है। आधा सितम्बर सूखा गुजरा है। बावजूद इसके राजस्थान में बरसात का आंकड़ा सीजन की औसत बारिश के आस-पास पहुंच गया है। राजस्थान में मानसून सीजन में औसत 435.6 मिमी बरसात होती है। वहीं अब तक 433.6 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि अब तक प्रदेश में औसतन 416 मिमी बारिश ही होती है। यानी की अभी भी 4 फीसदी बारिश अधिक चल रही है।
गुरुवार को कहां कितनी बरसात हुई स्थान ———– बरसात (मिमी में)
अजमेर ———- 0.2
कोटा ———— 4.0
उदयपुर ——— 9.7
बारां ———— 11.5
डूंगरपुर ——— 3.0
जालोर ———- 9.0
(सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक)
यह भी पढ़ें – weather update e : मौसम विभाग का नया अलर्ट, कल से 5 दिन होगी भारी बारिश