मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क ही रहेगा। फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे बारिश हो। इस महीने में कम बरसात का पूर्वानुमान महीना शुरू होने पर ही कर दिया था।
कम बारिश के ये हैं बड़े कारण
– प्रशांत महासागर में अल-नीनो की स्थितियां बनी हुई हैं। धीरे-धीरे यह प्रभाव और मजबूत हो रहा है। अल-नीनो का प्रभाव देशभर के मानसून पर पड़ रहा है। राजस्थान के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से व दक्षिण भारतीय राज्यों में सामान्य से कम बरसात हो रही है।
– मानसून ट्रफ लाइन इस महीने सामान्य से उत्तर (हिमायल की ओर) शिफ्ट हुई है। जिसके कारण हिमालय रीजन में सामान्य से अधिक बरसात हो रही है। वहीं राजस्थान समेत मध्य व पश्चिम भारत के राज्यों में बिल्कुल भी बारिश नहीं है।
Weather Update: अगस्त महीने के आखिरी दिन तक ऐसा रहेगा मौसम, विभाग ने दिया पूर्वानुमान
बांधों का जलस्तर लगातार घट रहा
मानसून सीजन की शुरुआत जुलाई महीने में ही बांध ओवरफ्लो हो गए थे। कुछ बांधों के गेट भी खोले गए। अब बांधों का जलस्तर लगातार घट रहा है। बीसलपुर बांध में 9 दिन में 9 सेंटीमीटर पानी कम हुआ है।