scriptIMD Weather Alert : 2 जून को चक्रवात 6 जून तक झमाझम बारिश का Alert जारी और फिर 8 जून से ऐसे रहने वाला मौसम | IMD Weather Alert Cyclone Rainfall Hailstorm Alert Till 8th June In Rajasthan | Patrika News
जयपुर

IMD Weather Alert : 2 जून को चक्रवात 6 जून तक झमाझम बारिश का Alert जारी और फिर 8 जून से ऐसे रहने वाला मौसम

IMD Weather Alert: राजस्थान मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। 1 जून को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, तेज हवाएं/आंधी व हल्के से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है।

जयपुरJun 01, 2023 / 05:11 pm

Anand Mani Tripathi

IMD Weather Alert Cyclone Rainfall Hailstorm Alert Till 8th June

IMD Weather Alert: राजस्थान मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र द्वारा जारी अनुमान में बताया गया है कि 1 जून को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, तेज हवाएं/आंधी व हल्के से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है। 2 जून को भी छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है।

इसके बाद एक बार फिर से 3 और 4 जून को आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने जा रही है। बीकानेर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के जिलों में तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ और तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी भागों में आगामी 5-6 जून तक जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

कल आ रहा है प्रचंड चक्रवात, 4 जून तक होगी मूसलाधार बारिश, Alert जारी



मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया ने बताया है कि 7 और 8 जून से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने शुरू हो जाएगी। इसके साथ प्रदेश के जिलों में भी तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया है कि तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बावजूद प्रदेश में अब लू नहीं चलेगी।

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1664233422397800448?ref_src=twsrc%5Etfw
photo_6323153228467910292_y.jpg
https://youtu.be/AEXY2FPO09E

Hindi News / Jaipur / IMD Weather Alert : 2 जून को चक्रवात 6 जून तक झमाझम बारिश का Alert जारी और फिर 8 जून से ऐसे रहने वाला मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो