जयपुर में पांच दिन झमाझम बारिश के आसार
जयपुर में आज मौसम गर्म है। पर ठंडी हवा के झोंके धूप के बावजूद मन-तन को राहत पहुंचा रहे हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार जयपुर का आज तापमान सुबह 10.30 तो 31 डिग्री सेल्सियस है। पर जयपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों को कहना है कि छह सितम्बर से जयपुर का मौसम खुशगवार रहने वाला है। पांच दिन झमाझम बारिश होने के पूरे आसार हैं। चाहे मानसून सक्रिय हो या फिर लोकल चक्रवात के असर से बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम अलर्ट, सितम्बर में लौटेगा मानसून, इन तीन दिन होगी झमाझम बारिश
राजस्थान अभी तक 416.3 M.M. बारिश हुई
राजस्थान में अभी तक मानसून से प्रदेश में सामान्य से 10 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 2 सितम्बर तक औसत बारिश 380 M.M. होती है, लेकिन इस सीजन अब तक 416.3 M.M. बारिश हो चुकी है।
राजस्थान के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
पिलानी – 39.5
श्रीगंगानगर – 38.9
टोंक – 38.8
फतेहपुर – 38.6
जैसलमेर – 38
धौलपुर – 37.9
बारां – 37.8
फौलादी – 37.8
कोटा – 37.6
सवाई माधोपुर – 37.3
जयपुर – 37.2।
यह भी पढ़ें – मौसम अलर्ट, 6-7 सितम्बर को एक्टिव होगा नया मानसूनी सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश