इसके बाद एसआई अजय कुमार, एएसआई मनेाज कुमार, हैड कांस्टेबल हरभजन, कांस्टेबल मनोज कुमार, बंशीधर, राजपाल, पृथ्वी सिंह, अनिल कुमार, संजय कुमार की टीम गठित कर गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में उत्तरप्रदेश के हरदोई हाल किराएदार बगरु वालों का रास्ता निवासी रामदेश कश्यप, हाल किराएदार गलता गेट चंद्रशेखर कॉलोनी गंगापोल निवासी राहुल कश्यप और अजमेर नसीराबाद रामसर हाल किराएदार पार्क के सामने वाली गली निवासी विरेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास दो देशी कट्टा, तीन कारतूस, एक तलवार और 32 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )